Table of Contents
Kya Aadhaar Number Se Hack Ho Sakta Hai Aapka Bank Account
Kya Aadhaar Number Se Haick Ho Sakta Hai Aapka Bank Account: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड सम्पूर्ण जीवन में सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है! जो की UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है! हमारी Government के द्वारा बताया गया है! की यदि आप को कही पर भी आधार कार्ड देने की जरूरत पड़े तो आप Masked Aadhar Card दे सकते हैं! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं की Aadhar Card आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है!
जोकि आपको हर जगह शेयर करना पड़ता है! जिस के बिना Government Schemes का लाभ लेने तक से Bank Account खुलवाने तक हर जगह शेयर करना पड़ता है! और जैसा की आप सभी जानते हैं आधार कार्ड से हमारी सभी पर्सनल डिटेल्स जुडी हुयी होती हैं! इस लिए लोग आधार कार्ड को शेयर करते वक्त डरते रहते हैं! उन के मन में तमाम प्रकार के सवाल चलते रहते हैं! की कहीं उन का बैंक अकाउंट हैक न हो जाये! या किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या खाड़ी न हो जाये!
What is Aadhar Card
प्यारे दोस्तों जैसा की हमने आप को बताया हुआ है! की किसी भी व्यक्ति को उस के सम्पूर्ण जीवन काल में आधार कार्ड को केवल एक बार ही जाती किया जाता है! जिस को UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है! आपको बता दें की आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है! जिस से सम्बंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है! जिस में आपका नाम, माता-पिता का नाम, एड्रेस, आयु आदि जैसी सभी जानकारियां अंकित रहती हैं!
Can your account be hacked?
प्यारे दोस्तों तो अभी आप जानना चाह रहे होंगे की क्या आधर नंबर से आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है! तो आपको बता दें को Aadhar Card से Bank Account हैक नहीं किया जा सकता! इस सम्बन्ध में UIDAI ने कुछ समय पहले स्वयं से ट्विट कर के जानकारी दी थी! UIDAI ने अपने ट्विट में बताया है! की मात्र आधार नंबर से बैंक अकाउंट को हैक नहीं किया जा सकता! तो इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं! आप बिलकुल निश्चिन्त रहे! साथ ही आपको बता दें की यदि आप अपने आधार कार्ड को शेयर नहीं करना चाहते तो आप VID या Mask Aadhar का इस्तेमाल कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Khelo India Youth Game Registration 2022
What is Masked Aadhaar?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है सरकार के द्वारा जानकारी दी गयी है की यदि आपको आधार कार्ड कहीं पर देने की जरूरत पड़ती है! तो आप वहा पर Mask Aadhar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं! जिस कू आप बहुत ही सरलता से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के कर सकते हैं! सामान्य आधार कार्ड में आपके सभी आधार नंबर दिखाई पड़ते हैं! लेकिन Masked Aadhar Card में आपको Aadhar Card के सिर्फ 4 ही डिजिट दिखाई देते हैं! बाकी के 8 डिजिट को छिपा दिया जाता है! अगर आप Masked Aadhar Card डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आपको-
- UIDAI आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Do You Want a Masked Aadhar के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा!
- फिर आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ कर के भरना होगा!
- इसके बाद आप आप अपना Masked Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हैं!
- You have to visit the official website of UIDAI!
- Then the home page will open in front of you!
- On this home page, you have to select the option Do You Want a Masked Aadhar!
- Then you have to read and fill in all the asked information carefully.
- After this, you can download your Masked Aadhar Card!