NREGA job card List 2021 Check कैसे करें

0
948
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

NREGA job card List 2021

NREGA job card List 2021: जैसा कि आप मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष किसी ग्रामीण परिवार के वयस्क को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है! जो प्रतिदिन रु220 की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजानिक कार्य करने के लिए कुशल मजदूर करने के लिए तैयार हो! इस योजना के तहत रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दिए जाते है!

किन लोगों को मिलेगा MNREGA Yojana का लाभ

मनरेगा योजना के तहत श्रमिक वर्ग के लोगों को MNREGA Yojana के अंतर्गत Registered किया जाता है! और उन्हें 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन रोजगार दिए जाते है! मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रह रहे मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा! मनरेगा टोल फ्री नंबर 1800-345-2244 पर कॉल पर भी प्राप्त कर सकते है!

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-village-vle-selection-process/

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Home Page आ जाएगा!

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें

  • Home Page पर जाते ही नीचे के Menu में Citizen के बाद Panchayat GP/PS/ZP के बटन पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने New Page खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको बहुत सारे Option देखने को मिलेंगे! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • यहाँ पर आपको दूसरे ऑप्शन Get Report- Job Card, Job Slip, MSR Register, Pending Works, UC देखने को मिलेगा! उस पर क्लिक करें!
  • अब यहाँ पर आपके सामने सभी राज्य की जानकारी आ जाएगी! अपने राज्य का चयन करें!
  • राज्य का चयन करते ही कुछ इस प्रकार का Page खुलकर आ जाएगा! जो नीचे दिखाई गई है!
  • यहाँ आप पहले Option में आपको वर्ष का चयन करना है! जिस वर्ष के लिए आप MNREGA Job Card List देखना चाहते है!
  • अब आपको यहाँ पर अपने District , Block और उसके बाद पंचायत का चयन करें!
  • अब आपको Proseed के बटन पर क्लिक कर देना होगा!
  • Proseed करते ही आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार का होगा!
  • पहले Option R 1 Job Card/Registration के अंतर्गत पांचवा ऑप्शन Job Card/employment registered के ऑप्शन का चयन करना होगा!
  • जैसे ही आप Job Card/employment register ऑप्शन का चयन करते है! आपके पंचायत में मौजूद जितने भी वर्कर है! जो मनरेगा के तहत रजिस्टर्ड है! उनकी जानकारी आ जाएगी!
  • List में अपना नाम देखें और जहाँ पर MNREGA Job Card Number लिखा है वहां क्लिक करें!
  • Nrega Job Card Number पर Click करते ही आपका nrega Job Card List खुलकर आ जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here