Table of Contents
HDFC Bank ने शुरू की New Service
HDFC Bank ने शुरू की ये New Service: दोस्तों ग्रामीण उद्यमियों को Banking Services का लाभ पहुँचाने के लिए! देश के सबसे बड़े HDFC Bank ने एक New Service की शुरुआत की! इस Service से अब गाँव-गाँव तक ग्रामीण उद्यमियों को आर्थिक मदद मिलेगी!
एचडीएफसी की नई सर्विस
HDFC Bank ने देश के सभी ग्रामीण इलाकों तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए और ग्रामीण उद्यमियों की आर्थिक मदद के लिए Chatbot ‘Eva’ को लांच किया! यह Service एचडीएफसी बैंक एवं Common Service Centers (CSC) ने अपने Digital Seva Portal पर पेश किया है! इस Service से 1.50 लाख ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को वित्तीय सर्विसेज देने में मदद मिलेगी!
Chatbot ‘Eva’
Eva के माध्यम से ग्रामीण के उद्यमी HDFC Bank के उत्पादों और Bank के उत्पादों और Services के बारे में जानकारी मिलेगी! यह Service 24 घंटे उपलब्ध रहेगी! इस Programe के माध्यम से Entrepreneurs Account खुलवाने, Loan Lead के निर्माण एवं उत्पाद के विवरणों के बारे में सीखकर अपने Business में सुधार ला पाएंगे!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/services-provided-by-common-service-center/
Business correspondent will help
Eva Programe के माध्यम से Business correspondent गाँव के लोगों को Home Loan, Car Loan, आदि लोन ले सकेंगे! और इसमें यदि कोई व्यक्ति Current account, savings account या संचयी एवं सावधि जमा खाता Open करवाना चाहते है! तो इस सर्विस से उसमे भी मदद मिलेगी!