Table of Contents
online आवेदन up मिशन रोजगार योजना में करे सभी आवेदन
यूपी मिशन रोजगार ऑनलाइन : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने कि योजना बनायी है! जिसमे सभी को अवसर दिया जायेगा इसकी शुरुवात अभी जल्द में ही कि गयी है! यह योजना कोरोना के चलते बेहाल हो चुकी थी! इसी लिए इसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है! इसमें यूपी राज्य के मुख्यमंत्री ने शिक्षित युवाओं को रोजगार देने का प्लान कर रही है! तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इससे समबन्धित पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आपको सब कुछ पता चल जायेगा! और इसमें क्या दस्तावेज लगेंगे और क्या योग्यता होनी चाहिए यह सब आपको इस पोर्टल को अंत तक पढने पर पता चल जायेगा!
UP Mission Rojgar Yojana
इस योजना कि शुरुवात होली के तुरंत बाद में कर दी जाएगी! और यह योजना पूरी तरीके से जारी कर दी जाएगी! राज्य सरकार के माध्यम से इच्छुक युवाओं को रोजगार दिया जायेगा! इसमें आप सभी को online आवेदन करवाना होगा! इसकी सरकार ने ऑफिसियल link भी जारी कि है! जहाँ से आप अपना आवेदन कर सकते है! इसके अंतर्गत बहुत से लोगों को रोजगार प्रदान भी कर दिया गया है!
मिशन रोजगार योजना में 50 लाख युवाओं को मार्च में दे दिया जायेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार मिशन योजना : इसकी शुरुवात 5 दिसम्बर 2020 को हो चुकी थी! और इसे अब 2023 में शुरू करने कि योजना बनाई जा आरही है! इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देना है! बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा स्व रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे! एवं युवाओं को स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे! इस योजना का मुख्य कार्य यह है! कि असफल लोगों को सफल बनाना और प्रत्येक विभाग में संगठन बनाया गया है! इसके लिए विभाग से संबंधित रोजगार स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी भी नागरिकों को प्रदान की जाएगी! इससे भारत का भी विकास होगा! और सभी नागरिक इससे बेरोजगार नहीं रहेगे! और अपनी सामाजिक और आर्थिक रूप से स्थिति को अच्छे से संभाल सकेगे!
यह भी पढ़े : खुशखबरी E-Shram Card का Payment आ गया 2023 : ऐसे चेक करें लिस्ट अपना नाम
उप मिशन रोजगार योजना वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन
इस योजना का डाटाबेस मोबाइल फ़ोन से भी तैयार किया जा सकता है! इसका एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल पर भी तैयार किया जा रहा है! यह राज्य कि ऑफिसियल link https://sewayojan.up.nic.in/ यह है हमने इसके बारें में कुछ जानकारी ऊपर भी दे दी है! जिससे आप जान गए है अब हम आपको इसमें लगने वाले दस्तावेज बताएगे !
इसमें लगने वाले Important Document क्या है और उसकी योग्यता क्या होनी चाहिए
तो हम आपको इसमें लगने वाले सभी दस्तावेज बताएगे जिससे कि आपको आवेदन करने में बहुत ही आसानी होगी! और आप बिना किसी समस्या के अपना form आवेदन कर सकते है! तो आइये निचे जानते है! क्या कागज है महत्त्वपूर्ण!
- आवेदक का आधार कार्ड!
- आवेदक कि पासपोर्ट साईज फोटो!
- आवेदक के हस्ताक्षर!
- आवेदक का मोबाइल नंबर!
- आवेदक का ई-मेल!
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र!
- आवेदक कि highschool मार्कशीट!
- आवेदक कि 12वीं पास मार्कशीट!
- अगर आगे भी कोई पढ़ाई कर रहे है उसकी मार्कशीट!
तो इस प्रकार आप सभी को अपने दस्तावेज ले जाने होंगे इसमें अगर आप कोई डिप्लोमा कर रहे है! तो उसके दस्तावेज ले जाने होंगे! जिससे कि आपको और भी work मिल सकता है! और आपको योग्यता कि वजह से भी कोई समस्या नहीं होगी!
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
- आवेदक किसी में भी कोई नौकरी न कर रहा हो!
- आवेदक बेरोजगार होना चाहिए!
online आवेदन कैसे करें ?
अब हम आपको इसमें आवेदन कि पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आप अपना अपने आप से भी आवेदन कर सके!
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
- इसकी ऑफिसियल website हमने आपको ऊपर link में दे दी है !
- अब आपको वहां पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने इकसा जपमे पेज open होकर आ जायेगा!
- अब आपको यहाँ पर सरकारी और प्राइवेट जॉब दोनों के आप्शन आपके सामने आयेगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना विभाग चयन करना होगा!
- अब आपको यहाँ पर जनपद और समस्त पद कि भर्ती समस्त समूह कि भर्ती आदि सभी का चयन करना होगा !
- अब आपको जो भी जॉब चुननी है! उस पर सिलेक्ट करना होगा इसके बाद खोजे के बटन पर click करना होगा !
- अब आपके सामने इसका पेज open होकर आ जायेगा जिसमे इसकी सभी जानकारी दी होंगी !
- अब यहाँ पर अपना आवेदन पत्र fill करना होगा !
- इसमें जो भी जानकारी है वह सभी fill करके submit करनी होगी!
- यह करने के बाद आपके सामने इसकी print out आ जाएगी जिसको आप निकलवा सकते है!
हमने आपको इसके बारें में पूरी जानकारी दे दी है! जिससे आपको सभी जानकारियां पता चल चुकी होगी और हम आशा करते है! कि मेरे द्वारा बताये गए इस पोर्टल से आपको सब कुछ पता चल गया है! और अगर आप लोग यह नहीं कर पा रहे है तो इसको online center जाकर apply करवा सकते है!