बिना डेबिट कार्ड अब किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं, पैसे
बिना डेबिट कार्ड अब किसी भी बैंक से निकाल सकते हैं, पैसे:दोस्तों बता दें की एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर के आ रही है! दोस्तों अब आप बिना ATM कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं! दोस्तों बता दें की Technology ने हमारे जीवन में काफी परिवर्तन किये हैं! अब आप को पैसे निकालने के लिए ATM Card की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! दोस्तों बता दें भारतीय स्टेट बैंक SBI ने रविवार को अपने Digital Banking Application (YONO) को revamped किया और Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) Services भी लांच की हैं!
बता दें की SBI के Chairman Dinesh Khara ने एक ब्यान में कहा है! SBI State-of-the-Art Digital Banking समाधान पेश करने के लिए समर्पित है! जो सभी भारतीय नागरिकों को वित्तीय स्वतंत्रता और सुविधा के साथ सशक्त बनाता है! हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं में रखते हुए YONO App को नया रूप दिया है!
Customers of other banks will get many facilities in YONO
प्रत्येक भारतीय के लिए YONO मिशन को Real बनाने का लक्ष्य पूरा होगा! बता दें की YONO App के माध्यम से किसी भी Bank Customer को अब YONO के नए अवतार में स्कैन और पे, Pay By Contact और Request Money जैसी UPI Services तक Access प्राप्त होगी!
Customers of any bank will get the benefit
बता दें Interoperable Cardless Cash Withdrawal सुविधा! के भीतर SBI और Other Banks के Customer UPI, QR, Cash Functionality का इस्तेमाल कर के किसी भी बैंक के ICCW सुविधा से Less ATM से Cash निकाल सकते हैं!
यह भी पढ़ें:How To Use Digital E-Rupee: देश में कहा और कैसे मिलेगा, क्या हैं इसके फायदे