Table of Contents
12 हजार किसानो को लोन देने के लिए मंजूरी दे दी गयी है देखे इसकी पूरी जानकारी
बड़ी खबर किसानो को अब बिना गारंटी के मिलेगा लोन: दोस्तों यह एक बड़ी खबर है! कि किसानों को अब बिना गारंटी के लोन मिलेगा! यह एक बहुत ही सकारात्मक और किसानों के लिए सुखद विकास है! इससे किसानों को ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी! और उनके वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी! तो इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी देंगे! जिसको जानने के बाद आपको लोन लेने में आसानी होगी!
पहले के बैंकों और ऋण आपूर्ति कंपनियों द्वारा गारंटी की आवश्यकता थी! जो किसानों को ऋण प्राप्त करने में कठिनाई पहुंचा रही थी! खासकर छोटे और सीमित संसाधन वाले किसानों के लिए! इससे किसानों को लोन मिलने में लंबी प्रक्रिया, प्रॉपर वर्क और समय की जरूरत होती थी! गारंटी की आवश्यकता के बिना लोन प्रदाता बैंक या ऋण आपूर्ति कंपनी को किसान के पूर्ण विश्वास पर निर्भर करेगा! इसके लिए किसान की आय, कृषि भूमि, कृषि उपकरण और संबंधित परामर्श की जांच की जाएगी! इसके अलावा, किसानों की बैंक खाता और क्रेडिट हिस्ट्री की जांच भी की जा सकती है!
आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना क्या है जाने यह से पूरी जानकारी
- इस योजना कि शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कि गयी थी! इसके तहत 100 करोड़ का बजट तैयार करके पेश किया गया है! इस योजना के तहत सभी किसानो कि आय बढ़ायी जाएगी!
- इस योजना के अंतर्गत जो भी फसले है! जैसे- गेंहू मक्का ज्वार सरसों गन्ना आदि कि खरीद दारी का भुगतान जल्द ही किया जायेगा!
- इसके तहत किसानो कि आय को दोगुना किया जायेगा!
- योजना के तहत हर किसान को उत्तर प्रदेश कि सरकार वित्तीय राशि प्रदान करेगी! ताकि वे अपनी स्थिति को सुधार कर सके!
कृषक समन्वित विकास योजना का मुख्य उद्देश क्या है
- आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी किसानो कि आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति को सुधारना है ताकि वे सभी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके!
- इस योजना के तहत किसानो को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार कि सुविधाये प्रदान कि जाएगी!
- इस योजना का मुख्य उद्देश कृषि उत्पादन क्षेत्र को नयी दिशा प्रदान करना है!
- इस योजना के अंतर्गत उन सभी किसानो को बढ़ावा दिया जायेगा! हो कमजोर है और क्रषि में वृद्धि करके उत्पादन कि क्षमता को बढ़ा सके!
- इसके अंतर्गत उन सभी सामग्रियों को उपलब्ध करवाया जायेगा जो किसानो के पास नहीं है!
- यह भारत सरकार कि यह नयी पहल है! जिसके वजह से किसान आर्थिक स्थिति सुधार सके!
इसका लाभ लेने के लिए क्या Eligibilty होनी चाहिए
- इसमें आवेदन करने के लिए व्यक्ति भारत का होना चाहिए!
- वह उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए!
- योजना में आवेदन हेतु आवेदक पेशे से एक कृषक होना चाहिए!
- आवेदक के पास अपने स्वयं कि भूमि के दस्तावेज होने चाहिए!
Atam Nirbhar Krashak Samanvit Vikas Yojana में आवेदन करने के लिए Important Document क्या होने चाहिए
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको दस्तावेज जान लेना अति आवश्यक होना चाहिए!
- आवेदक के पास अपना मूल निवासी होना चाहिए!
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए!
- आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए!
- आवेदक कि वोटर आईडी
- आवेदक कि खुद कि भूमि के दस्तावेज होने चाहिए!
- किसान कि पासबुक!
- निवास प्रमाण पत्र!
- यदि आवेदक के पास श्रमिक कार्ड है! तो वह भी होना चाहिए!
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी मुख्य योजनाये कौन कौन सी है
किसानो को मुफ्त पानी योजना कि सुविधा:- इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के किसानो को मुफ्त में जल वितरण कि सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है! जिससे वे अपने खेती कि अच्छे से देख भाल कर सके! और इससे अधिक आय अर्जित कर सके! इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 700 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है! इसकी आधिकारिक website यह है!
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना:- इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के किसी भी किसान के साथ खेत में करते समय कोई भी हादसा हो जाते है! तो उत्तर प्रदेश सरकार उसके परिवार वालो को मुवावजे के रूप में 5 लाख रुपये कि आर्थिक धनराशि प्रदान करेगी अगर किसान 60% ही गम्भीर हुआ है! तो उसको 2 लाख तक सहायता प्रदान कि जाएगी! इस योजना के तहत यदि कोई उत्तर प्रदेश राज्य का किसान लंबे समय के लिए 10% ब्याज दर से ऋण लेता है! तो उसको 5 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिसके पश्चात वो सिर्फ 5 % की दर से ब्याज चुकाना होगा!
यह भी पढ़े : खुशखबरी बिजली बिल माफी योजना उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन हो गए है शुरू: यहाँ से जाने इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है
तो हमने आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी दे दी है! हम आशा करते है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन से आप सभी आसानी से समझ भी गए होंगे! कि किस प्रकार इसमें लोन लिया जायेगा! और क्या होगा इसका पूरा process!