जनधन खाता कैसे चेक करे अपने मोबाइल से : जाने यहाँ से खाता चेक करने कि पूरी प्रक्रिया

0
1165
जनधन खाता कैसे चेक करे अपने मोबाइल से : जाने यहाँ से खाता चेक करने कि पूरी प्रक्रिया

Jan Dhan Khata में पैसे kaise Check अपने mobile Phone से 

जनधन खाता कैसे चेक करे अपने मोबाइल से: देश में काफी लोगों ने जनधन योजना में खाता खुलवाए है! क्योकि यह खाते फ्री में खुलते थे! और किसी भी प्रकार कर चार्ज भी नहीं देना पड़ता था! और हर प्रकार कि सुविधा भी फ्री! में मिलती रहेगी! और इसके अलावा! आपको अपना खाता चेक! करवाने के लिए बैंक! भी नहीं जाना पड़ेगा! इसे चेक करने के लिए आप सभी ग्राहक सेवा केंद्र जाना पड़ता था! लेकिन अब आसान हो गया है! यह सिर्फ 5 मिनट में आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही चेक कर सकते है! तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के तहत इसकी पूरी जानकारी देंगे! कि किस प्रकार आप सभी अपने मोबाइल से पैसा चेक करेगे! इसको जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

इसमें जैसे कि पेंशन का पैसा है!आवास योजना का पैसा है! मनरेगा का पैसा है! श्रमिक कार्ड का पैसा है! यह सभी योजनाओ के पैसे है! तो ये इसी खाते में आते है! लेकिन कुछ लोगो को अभी यह पता नहीं होगा! कि बैंक खाते का पैसा फ़ोन से कैसे चेक किया जाता है! जिसके करण उन्हें बैंक में जाना पड़ता है! तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये भारत सरकार ने इसकी एक नयी website लाँच कि है! ताकि इसके माध्यम से सभी लोग अपना पैसा चेक कर सके!

Jan Dhan Khata क्या है इसका मुख्य उद्देश्य क्या है

जन धन खाता योजना एक भारतीय सरकार की वित्तीय समावेशन योजना है! जो 2014 में प्रारम्भ की गई थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के गरीब और वंचित लोगों को वित्तीय समावेशन की सुविधा प्रदान करना है! इस योजना के माध्यम से व्यक्तिगत खाताएं खोली जाती हैं! और वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाती है! जैसे कि बैंक खाता, बीमा, क्रेडिट, पेंशन और ऋण जैसी सेवाएं!

जन धन खाता योजना का उद्देश्य कुछ इस प्रकार है!

  1. वित्तीय समावेशन: इस योजना के माध्यम से, गरीब और वंचित लोगों को वित्तीय समावेशन की सुविधा प्रदान की जाती है! यह उन लोगों को बैंक खाता खोलने में सहायता प्रदान करता है! जिनके पास पहले से बैंक खाता नहीं है!
  2. सरल वित्तीय सेवाएं: जन धन खाता योजना के माध्यम से बैंक खाताधारकों को सरल वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं! जैसे कि निकासी, जमा, भुगतान और मुद्रा कारोबार जैसी सेवाएं!

यह भी पढ़े: CSC Vle Bank Mitra Online Registration 2023

जन धन खाते का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से 

दोस्तों हम आपको बताएगे कि किस प्रकार आप सभी अपना पैसा इस website के माध्यम से चेक कर पायेगे! और क्या है! इसका पूरा process इसके लिए नीचे हम आपको step by step तरीके बताएगे! जनधन खाता कैसे चेक करे अपने मोबाइल से!

  • इसके लिए सबसे पहले जनधन खाता का पैसा चेक करने के लिए इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • अब आपको इस link को open करना होगा! इसके बाद आपको सीधे इसके website पर ले जायेगा यह link!
  • अब आपके सामने सरकार कि website खुल कर आ जाएगी जिसमे आपको know your Payments के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब आपको इसमें बैंक का नाम चुनना होगा इसके बाद अपना खाता नंबर भरना होगा! उसके बाद आपको नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए दोबारा खाता नंबर भरना होगा!
  • अब बैंक खाता नंबर भरने के बाद आपके सामने कैप्चा code का विकल्प आयेगा उसको भरना होगा!
  • अब आपको  send OTP on registered mobile no के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है!
  • इसके बाद आपके जनधन खाता में कितना पैसा है! एवं कब कब आया है! सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा! जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है!
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से जनधन खाता का पैसा चेक कर सकते है! और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है!

जन धन खाता खोलने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता

जन धन खाता एक भारतीय सरकार द्वारा संचालित बचत खाता है! जो ग्रामीण और गरीब परिवारों के लिए है! जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड हो सकते हैं!

  1. भारतीय नागरिकता: जन धन खाता खोलने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है! जनधन खाता कैसे चेक करे अपने मोबाइल से यह एक महत्वपूर्ण पात्रता मानदंड है!
  2. आय सीमा: जन धन खाता खोलने के लिए आपकी परिवार की आय सीमा निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए! इस सीमा को समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है! और इसके लिए नवीनतम दिशा-निर्देश और नीतियों की जानकारी के लिए स्थानीय बैंक या ग्राम पंचायत से संपर्क करें!
  3. बैंक खाता: जन धन खाता खोलने के लिए आपके पास एक वैध बैंक खाता होना चाहिए! यदि आपके पास बैंक खाता नहीं है! तो आपको एक नई बैंक खाता खोलने की आवश्यकता होगी!
  4. आधार कार्ड: आपके पास एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए!

तो दोस्तों हमने आपको इसके बारें में पूरी इनफार्मेशन दे दी है! हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए इस पोर्टल से आसान तरीके से अपना खाता देख सकते है! इसके लिए आपको कही भी ज्यादा बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र में भाग दौड़ नहीं करनी होगी!