खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों के लिए आयी अच्छी खबर: अब सभी के वेतन में होगी बढ़ोतरी

0
796
खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों के लिए आयी अच्छी खबर: अब सभी के वेतन में होगी बढ़ोतरी

सुप्रीमकोर्ट का यह बड़ा फैसला लिया गया है कि सभी कर्मचारियों को बढाकर दिया जायेगा वेतन 

खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों के लिए आयी अच्छी खबर: दोस्तों आपको बता दें! कि सुप्रीम कोर्ट ने अब सभी के लिए एक नया फैसला लिया है! सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकारी! कर्मचारियों के हित में वार्षिक वेतन वृद्धि से संबंधित एक बड़ा अहम फैसला दिया है! कि वार्षिक वेतन वृद्धि! प्रोत्साहन के रूप में बढाने का फैसला लिया है! इसके अंतर्गत सभी अब सेवानिवृत्ति कि अवधि तक सरकारी! वेतन वृद्धि के हक़दार माने जायेगे! तो इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे!

किन कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ 

राज्य सरकार के स्वामित्व वाली कर्नाटक पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड कि अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है! सुप्रीमकोर्ट ने कहा है! कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों! का वार्षिक वेतन वृद्धि पाने के हक़दार है! जो उस अवधि तक रिटायर न हुये हो ऐसे में सभी कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दिया जाना चाहिए! भले ही इसके हक़दार हो या न हो! इसके लिए अब कर्मचारियों को कोई भी समस्या भी नहीं होगी!

यह भी पढ़े : PMAY Online Apply Form कैसे करे 2023: अब ऐसे करे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया

कर्मचारी वार्षिक वेतन वृद्धि के हक़दार कौन है 

केपीटीसीएल ने कर्नाटक हाईकोर्ट कि खंडपीठ के निर्णय को चुनौती दी थी! जिसमे कहा गया है! कि कर्मचारी वार्षिक वेतन वृद्धि के हक़दार थे! भले ही वे उसके अगले दिन ही रिटायर हो गए हो! जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सिटी रवि कुमार कि पीठ ने केपीटीसीएल कि याचिका ख़ारिज करते हुए कहा है कि अपीलकर्ता (केपीटीसीएल) की ओर से यह दलील दी गई है! कि वार्षिक वेतनवृद्धि प्रोत्साहन के रूप में है! और यह कर्मचारी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर है! ऐसे में जब वह सेवा में नहीं है! तो वार्षिक वेतनवृद्धि का कोई सवाल ही नहीं है! इस दलील का कोई मतलब नहीं है!

खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों के लिए आयी अच्छी खबर: अब सभी के वेतन में होगी बढ़ोतरी

सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया है फैसला 

पीठ ने कहा है! कि एक सरकारी! कर्मचारियों! को एक वर्ष कि सेवा के दौरान उसके अच्छे आचरण के! आधार पर वार्षिक वृद्धि प्रदान कि जाती है! बसर्ते उसे मापदंड कर रूप में रोका न हो गया हो! या उसे दक्षता के साथ जोड़ा न गया हो इस लिए वेतन वृद्धि एक वर्ष या निश्चित अवधि के दौरान अच्छे आचरण के साथ सेवा प्रदान करने के लिए अर्जित कि जाती है! वार्षिक वेतन वृद्धि कि पात्रता पहले से ही प्रदान कि गयी है! सिर्फ इस लिए कि कोई कर्मचारी अगले दिन सेवानिवृत्ति होने वाला है! उसे वार्षिक वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता है! जिसे उसने गुजरते साल के दौरान अच्छी सेवा के लिए अर्जित किया है! खुशखबरी! सरकारी! कर्मचारियों! के!

हमने आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी दे दिए है! सुप्रीमकोर्ट के द्वारा लिए गए फैसले से सभी कर्मचारी सहमत भी हो गए है! हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा दी गयी! इनफार्मेशन से आपको सब कुछ पता चल गया होगा! अपील कर्ता कि और से यह दलील दी गयी है! कि वार्षिक वेतन वर्द्धि दी गयी है!