Table of Contents
सभी किसानो के खातो में पैसे आने हुये शुरू यहाँ से देखें payment कि लिस्ट
खुशखबरी पीएम किसान सम्मान निधि योजना: दोस्तों आपको बता दें कि सभी किसानो कि 13 वीं क़िस्त महा शिवरात्रि के के आसपास भेज दि गयी थी और अब इससे संबंधित हम अभी इसकी 14वी क़िस्त के बारे में बात करेगे! यह भारत सरकार द्वारा चलायी गयी लोकप्रिय योजना है! इस योजना के अंतर्गत किसानो को सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाएगी! इस के तहत सभी किसानो को हर साल 6000 रुपये कि मदद कि जाती है! यह सभी को अलग अलग महीने में दी जाती है 2000 रुपये तीन बार में दिए जाते है! अब सभी को अपनी इस 14 वीं क़िस्त का इंतजार बहुत ही बेसब्री से हो रहा है! तो आज इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देंगे! ताकि आप सभी लोगो को पता चल सके कि कब तक आयेगा! इसका पैसा और कैसे चेक कर पायेगे अपना स्टेटस!
कब तक आयेगी पीएम किसान कि 14वी किस्त
यह आप सभी को जल्द ही पता चल जायेगा कि कब तक सभी किसानो कि लिस्ट रिलीज कि जाएगी! जैसा कि हमने आपको बताया है कि यह साल में तीन बार में पैसा भेजा जाता है! और इस योजना का अब अंतिम भुगतान ही रह गया है! कुछ लोग ऐसे है! जो अभी तक अपना केवाईसी नहीं कर पाए है! जिन्हें यह करवाना बहुत ही जरुरी है! बिना इसके किसी को भी इसका लाभ नहीं मिल पायेगा! कुछ लोगो ने यह नहीं किया और न ही अपना नंबर दोबारा update करवाए थे! और न ही अपना केवाईसी ही करवा पाए थे! इसी उनकी 13 वीं क़िस्त रह गयी थी! लेकिन अब आप सभी लोग अपना ई- केवाईसी अवश्य करवा ले!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है! कि इस बार कि क़िस्त अप्रैल के दुसरे हफ्ते तक भेज दी जाएगी! इस योजना के शुरू हुये लगभग 4 साल हो गए है! ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है! कि इस केंद्र सरकार कब तक भेजेगी! अब आगे कि क़िस्त जिससे वे सभी अपना इन पैसो से आगे का काम कर सके!
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए है! जिसके तहत पात्र किसानों को सालाना आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! यह योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी! और इसका विवरण निम्नलिखित है!
पीएम किसान न्यू अपडेट
- पात्रता: इस योजना के अंतर्गत उन सभी किसान पात्र हैं! जो भारतीय नागरिक हैं! किसान परिवार की संख्या 5 से कम है! और कृषि भूमि के मालिक हैं! या लीज़ द्वारा भुगतान कर रहे हैं!
- लाभार्थी राशि: इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 3 बार राशि दी जाती है! प्रथम किस्त अप्रैल से जून तक, द्वितीय किस्त जुलाई से सितंबर तक, और तृतीय किस्त अक्टूबर से दिसंबर तक!
- राशि: प्रथम किस्त में किसानों को रुपये 2,000 दिए जाते हैं! और द्वितीय और तृतीय किस्त में भी यही राशि दी जाती है!
- केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख जल्द ही जारी कर सकती है! यह क़िस्त अप्रैल और जुलाई 2023 के बीच जारी होने की उम्मीद की जा रही है! बता दें! कि इसकी 13वीं किस्त 26 फरवरी, 2023 को जारी की गई थी!
इसमें हर साल बहुत सारी नयी योजनाओ को लाँच किया जाता है! और कई सारी पुरानी भी योजनाये है! जो इस समय में चल रही है! उन्ही में से यह भी है! एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना यह ग्रामीण और शहरी दोनों जगह में लागू है! और यह पुरे भारत में चल रही है! और इसका लाभ! सभी को मिल भी रहा है! और यह मौजूदा समय! में करोडो लोगो को सहायता! प्रदान कि जा रही है! और अब तक पात्र! किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं! और अब सभी को इंतजार 14वीं किस्त का है! तो चलिए जानते हैं! कि आप कैसे चेक कर सकते हैं! कि आपको किस्त का लाभ मिल सकता है या फिर नहीं!
यह भी पढ़े : खुशखबरी अब सीधे लाभार्थी के खाते में आयेगा शौचालय का पैसा : जल्द ही सभी लोग देखें अपना स्टेटस
ऐसे चेक करे अपना स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस देखने के लिए हम आपको अभी आगे तक step by step तरीके से बताएगे! जिसे आप देख कर अपना सभी लोग स्टेटस देख सकते है!
पहला स्टेप-
- 14 क़िस्त के जारी होने पर ऐसे देख सकते है! सभी किसान अपना स्टेटस !
- जब आपको यहाँ पर एक मैसेज दिखेगा उसी कि मदद से आप जान सकते है! अपनी क़िस्त आयी है! या नहीं !
- तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! जिसका link हम आपको अभी देंगे! जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है!
- इसकी ऑफिसियल website यह है !
दूसरा स्टेप-
- अब आपको इसके पोर्टल पर जाना होगा click करने के बाद इसमें बेनिफिसिअरी स्टेटस देखने के लिए आप्शन आयेगा!
- अब आपको इस योजना में आवेदन करने या देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा! या फिर अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा! जो अपने online करने के समय दर्ज किया था!
तीसरा स्टेप-
- अब आपको स्क्रीन के सामने जो कैप्चा code होगा उसको fill करना होगा!
- इसे fill करने के बाद आपको submit के आप्शन click करना होगा!
- अब इसके बाद आपके सामने इसका स्टेटस दिखेगा जिसमे आप देख सकते है! अपना स्टेटस!
- स्टेटस में देखिए कि आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा हुआ नजर आ रहा है!
- अगर इन तीनों के आगे या किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं!
- वहीं, अगर इन तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है! तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है!
आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है! तो आप इस काम को तुरंत करवा लें! नियमों के तहत पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को लेने के लिए सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है! हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी है हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा दी गयी! जानकारी से सब बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे! और अगर आप लोग अपना स्टेटस नहीं चेक कर पा रहे है! तो किसी नजदीकी सेंटर जाकर देख सकते है!