किसी भी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले: जाने यहाँ से कैसे मिलेगा Loan

0
203
किसी भी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले: जाने यहाँ से कैसे मिलेगा Loan

जाने कैसे मिलेगा किसी भी बैंक से personal लोन 

किसी भी बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले : दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि हमारे जीवन में कभी कभी या किसी भी समय पैसो की जरुरत पड़ सकती है! और हम ऐसे में दोस्तों या परिवारी जनो से मदद के लिए उम्मीद भी रखते है! और कभी-कभी ऐसा भी होता है समय पर उधार भी पैसे मिलना मुश्किल हो जाता है! इस लिए बैंक ने इस योजना को शुरू किया है! इसके अंतर्गत आप लोग लोन ले सकते है कम ब्याज कि दर पर और अपना कार्य अच्छे से निश्तारण कर सकते है! और आप लोग आप बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है! जिससे आप भी बड़ी ही आसानी से आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है!

Personal Loan Process 

इसमें बैंक और भी कई प्रकार कि वित्तीय संस्थानों द्वारा लोगो का पैसा जमा करने के साथ ही अनेक प्रयोजनों को पूरा करने के लिए ऋण के रूप में यह धनराशि प्रदान कि जाती है! हलांकि बैंक से लोन लेने के लिए कोई ज्यादा समस्या नहीं होगी! आप लोग यह व्यक्तिगत ऋण अपने जीवन कि किसी आवश्यक अवश्यक्ताओ कि पूर्ति के लिए personal लोन ले सकते है! इसके तहत मिलने वाली धनराशि से आप लोग अपना उद्देश्य पूरा कर सकते है! और आप इस ऋण को धीरे धीरे चूका भी सकते है! जिससे आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी! इस लोन का उपयोग आप अपने घर निर्माण, शादी चिकित्सा आदि के लिए कर सकते है!

Personal Loan का आप्शन किस तरह चुनना होगा 

दोस्तों जैसा कि आपको बता दें! कि बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार से लोन प्रदान किये जाते है! लेकिन personal अन्य सभी प्रकार के ऋण से ज्यादा अच्छा और लाभदायक है! और आपको बता दें! कि personal लोन कि सबसे खास बात यह है! कि यह 3 दिन के अन्दर ही अप्रूवल कर दिया जाता है! और इसमें आप छोटी से छोटी किस बनवा सकते है!

कम ब्याज दर के साथ किस्त सुविधा 

तो अगर आप personal लोन लेना चाहते है तो इसमें एक खास बात यह है! कि अन्य किसी प्रकार के Loan की अपेक्षा Personal Loan बहुत ही आसानी से मिल जाता है! लेकिन Paysense पर व्यक्तिगत ऋण काफी कम से कम ब्याज दर चुकानी होती है! इस Loan में यह भी सुविधा होती है! कि इसे आप वापस करने को लेकर अपनी सुविधा के अनुसार अधिक से अधिक किश्तों में भुगतान कर सकते है!

पर्सनल लोन में गारंटर की जरूरत नहीं होगी 

बैंक द्वारा अगर आप लोग लोन लेना चाहते है! तो आपको बैंक द्वारा लोन लेने के लिए इस मामले में 1 या 2 गारंटर कि अनिवार्यता अवश्यक रूप से होनी चाहिए! जिससे कोई भी व्यक्ति इसके लिए हो सकता है! इसमें अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन वापस नहीं करता है! तो बैंक उस गारंटर से पैसे कि वसूली करेगा! लेकिन इसमें ऐसा नहीं है! आपको किसी भी गारंटर कि जरुरत नहीं पड़ेगी!

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर!
  • मोबाइल नंबर पहचान का प्रमाण!
  • आधार!
  • पासपोर्ट!
  • ड्राइविंग लाइसेंस!
  • पैन कार्ड!
  • निवास का प्रमाण!
  • आवासीय प्रमाण पत्र!
  • आय प्रमाण!
  • (पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची के साथ-साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट!
  • Passport size photograph!
  • Proof of Mobile Number Identity!
  • adhar 
  • Passport!
  • driving license!
  • PAN card!
  • Proof of residence!
  • Residential Certificate!
  • Income Proof!
  • (Last 3 months salary slip as well as 3 months bank statement!

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है! तो आप सभी के आप पहचान का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, रोजगार का प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी आदि दस्तावेज की जरूरत पड़ती है!

यह भी पढ़े : खुशखबरी प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार देगी सभी बेरोजगारों को रोजगार : यहाँ से करे आवेदन

पर्सनल लोन लेने कि Eligibility क्या होनी चाहिए 

  • अगर आप लोग personal लोन लेना चाहते है तो आप भारत के निवासी होने चाहिए!
  • अगर आप किसी भी प्राइवेट संस्था में जॉब करते है तो आपको मासिक वेतन 15 हजार रुपये से कम नहीं होना चाहिए!
  • Personal Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
  • अगर आप एक businessman है! तो आपकी मंथली इनकम 18 हजार रूपये प्रतिमाह से कम नहीं होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है!

Personal Loan Online Apply कैसे करे 

  • इसमें सबसे पहले आपको ICICI Bank कि ऑफिसियल website पर जाना होगा!
  • अब आपको ऑफिसियल website को open करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा आपको यहाँ पर online apply section में personal लोन पर click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक new पेज खुलकर आयेगा! जिसमे सेविंग एकाउंट्स Personal Loan, Home Loan, Car Loan आदि बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे!
  • इसमें से आपको personal लोन के विकल्प पर click करना होगा!
  • इसके बाद अब एक new पेज open होकर आयेगा अगर आप इसमें पहले कस्टमर है! तो आप Net Banking, Credit Card, Debit Card, Loan Account में से किसी एक ऑप्शन को Select करके आगे बढ़ सकते है!
  • अगर आप कस्टमर नहीं है तो आपको skip &continue as Guest पर click करेगे!
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन form खुलकर आ जायेगा यहाँ पर पूछी गयी सभी जानकारी आपको भरनी होंगी
  • इसके बाद आपसे पूछे गए जो भी दस्तावेज है वह सभी अपलोड कर देने होंगे!
  • यहाँ पर लोन अप्रूवल हो जाने पर लोन कि धनराशि आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी!
  • इस प्रकार से आप लोग लोन लेने के लिए online apply कर सकते है! और आसानी पूर्वक प्राप्त भी कर सकते है!

दोस्तों हम आशा करते है! कि आपको मरे द्वारा प्रदान कि गयी जानकारी से आपको पूरी इनफार्मेशन अच्छे से मिल गयी होगी इससे आप लोग अपना लोन ले सकते है!