आय जाति निवास प्रमाण पत्र के नियमों में हुआ बदलाव जाने क्या हैं नए नियम
आय जाति निवास प्रमाण पत्र के नियमों में हुआ बदलाव जाने क्या हैं नए नियम : प्रदेश में आय जाती निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता था! लेकिन अभी बता दें की स्टेट गवर्नमेंट ने बड़ी उपलब्धि और बड़ी योजना को शुरू करने के निर्देश दिया है! इन डाक्यूमेंट्स के लिए अन्नपूर्णा उचित दर की दूकान और जान सुविधा केंद्र में आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र की सुविधा दी जाएगी! अन्नपूर्णा मोडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जायेगा!
Ration Card Holders को एक निश्चित तिथि को ही खाद्यान्न वितरण किया जायेगा! जिस के लिए Electronic Forks And Pos Machine का इस्तेमाल किया जायेगा! और सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचाय का दौरा भी लगाया जायेगा! जिस से सुविधा और समस्या का जायजा अधिकारी ले सकें!
यह भी पढ़ें: India Post GDS Result 2023, Cut Off Merit List Online Check