अब खोये मोबाइल कर सकेंगे ब्लॉक और ट्रैक, फ्रॉड सिम होंगे ब्लॉक
अब खोये मोबाइल कर सकेंगे ब्लॉक और ट्रैक, फ्रॉड सिम होंगे ब्लॉक: संचारी, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लाखों लोगों को उन के खोये या चोरी हुए मोबाइल या चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक करने में मदद करने के उद्देश्य से संचारी साथी पोर्टल www.sanchari.gov.in लांच किया गया है! इस पोर्टल के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने अपने सिम कार्ड नंबर तक बहुत ही आसानी से पहुँच सकता है! और यदि किसी को मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है! तो उस को आप ब्लॉक कर सकते हैं!
लांच पर अपने सम्बोधन में वैष्णों ने कहा की तीन सुधार Central Equipment Identity Register (CEIR) Know Your Mobile Connection and ASTR (Artificial Intelligence and Facial Recognition Powered Solution for Telecom SIM Subscriber Verification) पेश किये गए हैं!
CEIR चोरी/खोये हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए है! और आप को अपने मोबाइल कनेक्शन को जानने के लिए, अपने नाम पर रेजिस्टर्ड मोबाइल कनेक्शन को जानना है! और ASTR धोखेबाज ग्राहकों की पहचान करने में मदद करेगा! मंत्री जी ने कहा मोबाइल फ़ोन के दुरूपयोग से पहचान की चोरी, जाली KYC, बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी तमाम धोखाधड़ी हो सकती हैं! इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया है!
इस पोर्टल का उपयोग कर के 40 से भी ज्यादा फर्जी कनेक्शन की पहचान की गयी है! 36 लाख से भी ज्यादा कनेक्शन अभी तक काटे जा चुके हैं!
यह भी पढ़ें: LED Bulb Home Summer Mela 2023