लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे सिर्फ 2 मिनट में

0
410
ladli laxmi yojna certificate download

लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे सिर्फ 2 मिनट में

लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करे सिर्फ 2 मिनट में: दोस्तों बता दें की MP Government ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआतप्रदेश में बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार, राज्य भविष्य की आधारशिला रखने और बालिकाओं के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को 1 Apr 2007 को शुरू किया गया था!

इस योजना  के भीतर बालिकाओं को क्लास 12th के बाद स्नातक अथवा व्यवसाय के पाठ्यक्रम में दाखिला करवाने पर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दो बराबर किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम और अंतिम सप्ताह में दी जाती है!

इस योजना के भीतर उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क शासन के द्वारा वहन किया जाता है!

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता

  • बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत हो
  • 1 जनवरी 2006 अथवा इस के बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं!
  • माता-पिता मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए!
  • माता-पिता आयकर डाटा नहीं होने चाहिए!
  • प्रथम प्रवास में जन्मी बालिकाओं को बिना परिवार नियोजन के लाभ  दिया जायेगा!
  • The girl child should be registered in the local Anganwadi center
  • Girls born on or after January 1, 2006.
  • Parents must be permanent residents of Madhya Pradesh.
    Parents should not have income tax data.
  • Girls born in the first migration will be given benefits without family planning.

Documents Of Ladli Laxmi Yojana 2023

  • बालिका का आधार कार्ड
  • परिवार आईडी
  • बालिका की सभी आईडी
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • माता-पिता की सभी आईडी
  • आंगनवाड़ी पंजीयन क्रमांक
  • Aadhar card of girl child
  • family id
  • all id of girl child
  • Aadhar card of parents
  • mobile number
  • all parent id
  • Anganwadi Registration Number

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Update: आवेदन के लिए नए फॉर्म जारी

How To Download Ladli Laxmi Certificate

  • सब से पहले आप को Ladli Laxmi Yojana 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को प्रमाण पत्र के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप को आपका आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी कैप्चर कर  होगा!
  •  अब  आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को सर्टिफिकेट डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा!
  • जहां से आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं!