Table of Contents
UTTAR PRADESH BHAAGYA LAKSHMI YOJANA(रजिस्ट्रेशन) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना! आवेदन फॉर्म
(रजिस्ट्रेशन) यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना-दोस्तों आपको बता दे!की इस योजना का मुख्या उद्देश्य समाज की बेटियों के साथ सकारत्मक सोच रखे! और उनका भ्रूण हत्या से बचाए दोस्तों आपको बता दे! की समाज में बेटियों के लिए नकारात्मक सोच रखी जाती है! जिसकी वजह से भ्रूण हत्या जैसे अपराध होते है! इस सोच में सुधार करने के लिय सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओ को चलाया जाता है! ताकि बेटियों को अच्छे से शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके!
यह भी पढ़े Bihar Aaganwadi Vacancy 2022 वीं 12 वीं पास के लिए 58000 पदों पर बम्पर भर्ती
उत्तर प्रदेश की government के द्वारा Uttar Pradesh Bhagya Lakshmi Yojana का आरम्भ किया गया है! यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना इस योजना के तहत सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से जो गरीब परिवार की लड़कियां है! उनको आर्थिक स्थित प्रदान करना! इस योजना के द्वारा जो गरिब परिवार से लड़कियां है! उनको सरकार के द्वारा 50000 की राशि दी जाएगी इसी के साथ ही बेटी की माता को को भी सरकार के द्वारा 5100 रूपये दिए जायेंगे! दोस्तों आपको इस पोस्ट के माध्यम से यूपी भाग्य लक्ष्मी स्कीम आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे! की कैसे आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते है! aur आवेदन कर सकते है!
UP Bhagya Laxmi Yojana
दोस्तों आपको बता दे! की इस योजना के द्वारा लाभार्थियो का बैंक अकाउंट होना जरुरी है! जो लोग इस योजना का लाभ पाने योग्य है! क्योकि उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा दी जाने वाले रूपये सीधे बैंक में आयेंगे! जो लोग इस योजना के लाभार्थी है! UP Bhagya Laxmi Yojana के द्वारा जब जब लड़की 6 वी कक्षा में होगी! तो उसके माता पिता को 3,000 रूपये! और 8 वी कक्षा में 5000 रूपये , कक्षा 10 में 7,000 रूपये और 12 वीं कक्षा में 8,000 रुपये दिए जाएंगे! इस योजना के अंतर्गत लड़की के 21 वर्ष की आयु होने! तक लड़की के माता-पिता को 2 लाख रुपये का कुल धनराशि (Total amount of 2 lakh rupees to! the parents of the girl till the girl turns 21 years of age) वित्तीय सहायता दी जाएगी!
Bhagya Laxmi Yojana Application Form
राज्य के जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते है! इस योजना के माध्यम से अपनी बेटी को लाभ पहुचना चाहते है! तो उन लोगो को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा! यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ राज्य की केवल गरीब परिवार की लड़कियों को लाभ दिया जायगा! इस योजना के अंतर्गत जो लोग BPL सूची के अंदर आते है! और इसी के साथ उनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है! Those who are under BPL or whose! annual income is less than Rs 2 lakh! वे लोग UP Bhagya Laxmi Yojana का लाभ उठा सकेंगे! यह योजना सिर्फ BPL परिवार की सिर्फ 2 लड़कियों के लिए है! ओ ही लोग सिर्फ इसका लाभ उठा सकेंगी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवरो की लडकियों को शिक्षा और अच्छा भविष्य प्रदान करना है!
उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2022 हाइलाइट्स
योजना का नाम
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना
इसके द्वारा शुरू की गयी
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
विभाग
महिला और बाल विकास विभाग
लाभार्थी
राज्य की लड़किया
उद्देश्यल
ड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://mahilakalyan.up.nic.in/
Objective of Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana 2022
जैसा की आप लोगो को पता ही होगा! की बहुत सारे ऐसे भी लोग है! जो की बेटी को जन्म होने से पहले ही! उन्हें मार देते है बहुत से लोग जो गरीब है! वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से लडकियों पैदा नही होने! देते जिसकी वजह हमारे देश में लडकियों की कमी पाई गयी! इन सभी समस्याओ को देखते हुए ने सरकार UP Bhagya Laxmi Yojana का आरम्भ किया! इस योजना के द्वारा लडकियों की भ्रूण हत्या को रोकना! इस योजना के ज़रिये राज्य के लोगो की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच को बदलना! बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना! यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2022 के ज़रिये बालिका के जन्म से ही! उन्हें पढाई के लिए प्राप्त राशि उपलब्ध होगी! भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी!
Benefits of UP Bhagya Laxmi Yojana 2022
- इस योजना के द्वारा योजना का लाभ राज्य के आर्थिक! रूप से गरीब परिवार की लडकियो को प्रदान करना है!
- इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने! पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये! तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगे!
- जब लड़की 21 साल की उम्र में पहुँच जाएगी! तब 2 लाख रुपये सरकार द्वारा उसके माता-पिता को दिए जाएंगे!
- लड़कियों की शिक्षा का स्तर ऊपर होगा!
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही प्रदान किया जायेगा!
- शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालिका का सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला होना चाहिए!
Eligibility of Uttar Pradesh Bhagyalakshmi Yojana 2022
- माता-पिता को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए!
- जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर बच्चे के जन्म के एक वर्ष तक जन्म नामांकन किया जाना चाहिए!
- 31 मार्च 2006 के बाद गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों में जन्म लेने! वाली सभी बालिकाएँ इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र हैं!
- UP Bhagya Laxmi Yojana के अंतर्गत लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए!
- बच्ची को स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है!
Documents of Uttar Pradesh Bhagya Laxmi Yojana 2022
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- भाग्यलक्ष्मी योजना में हिस्सा लेने के लिए बेटी का जन्म जहाँ हुआ है! उस अस्पताल का बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- caste certificate
- income certificate
- Address proof
- Aadhar card of parents
- bank account passbook
- mobile number
- To participate in the Bhagya lakshmi Yojana, the birth certificate! of the girl child from the hospital where the girl child was born.
- passport size phot
How to apply in UP Bhagyalakshmi Yojana 2022?
- सबसे पहले आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा!
- OFFICIAL WEDSITE से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा!
- PDF DOWNLOAD करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी! सभी जानकारी जैसे नाम ,बैट की जन्म तिथि ,आदि जानकारी भरनी होंगी!
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी! दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को! अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या अपने नज़दीकी महिला कल्याण! विभाग के कार्यालय में भी जमा करना होगा! इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा!
- सबसे पहले आपको Officia Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा!
- इस HOME PAGE पर आपको संपर्क करे! का OPTION SHOW देगा आपको इस OPTION परCLICK करना होगा!
- OPTION पर CLICK करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा! इस पेज पर आपको कांटेक्ट करने के लिए लिंक्स दिखाई देंगे!आप इस LINK का उपयोग कर सकते!