UPSSSC PET Online Form 2022

0
1448
UPSSSC PET

UPSSSC PET Online Form 2022

UPSSSC PET Online Form 2022: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की UPSSSC PET Online Form 2022 के लिए Notification जारी कर दिया गया है! 28 जून से Online Registration Process को शुरू कर दिया गया है! यद् यदि आप भी आवेदन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आवेदन कर सकते है! इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं! 27 जुलाई लास्ट डेट है! उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा बताया गया की कोई भी उमीदवार आवेदन केवल आप ऑनलाइन ही कर पाएंगे! ऑफलाइन का कोई भी प्रोसेस नहीं है!

What is UP PET Exam 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा सरकारी नौकरी में अवसर देने के लिए छात्रों को UP Pet का Exam पास करना होगा! UP PET में आवेदन कैसे कर सकते है! UP PET के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! तो आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को लास्ट तक पढियेगा!यदि आप भी प्रदेश विभाग में नैकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो अब ऐसे अभ्यर्थियों को UP PET Exam पास होना जरूरी हो गया है!

PET Online Form Apply जरूरी दस्तावेज?

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आई डी
  • हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट
  • डिजिटल सिग्नेचर
  • EWS प्रमाण पत्र
  • identity card
  • Aadhar card
  • income certificate
  • caste certificate
  • mobile number
  • E mail ID
  • high school inter mark sheet
  • digital signature
  • EWS Certificate

How will the exam be conducted?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा को Offline Mode में करवाया गया था! जिस के लिए छात्रों को OMR Sheet दी गयी थी! और इस बार भी यही माना जा रहा है! की परीक्षा को ऑफलाइन मोड में ही करवाया जायेगा!

यह भी पढ़ें: UP Kisan Karj Rahat List 2022

UP PET परीक्षा पाठ्यक्रम 

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य जागरूकता
  • भारतीय इतिहास
  • तर्कशक्ति
  • भूगोल
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • प्रारंभिक अंकगणित
  • ग्राफ की व्याख्या औए विश्लेषण
  • अपठित गद्यांश का विवेचन और विश्लेषण
  • सामयिकी
  • तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण
  • भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
  • general Hindi
  • general English
  • general awareness
  • Indian History
  • rationality
  • Geography
  • Indian National Movement
  • general Science
  • Indian Economy
  • elementary arithmetic
  • Graph interpretation and analysis
  • Interpretation and analysis of unread passages
  • current affairs
  • Table interpretation and analysis
  • Indian Constitution and Public Administration

How to Apply for Uttar Pradesh PET Exam

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने UPSSSC PET Exam रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा!
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन करना है!
  • इस फॉर्म में भी आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद फॉर्म में दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
  • फिर आपको Passport Size Photo और signature अपलोड करना होगा!
  • फिर आपको फीस सबमिट करनी होगी!
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!