UP Vidhwa Pension Yojana Online आवेदन 2023

0
1033

UP Vidhwa Pension Yojana Online आवेदन 2023

UP Vidhwa Pension Yojana Online आवेदन 2023: दोस्तों बता दें की उत्तेर प्रदेश विधवा पेंशन योजना को केंद्र सरकार की मदद से योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लांच किया गया है! उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के भीतर निराश्रित विधवा महिलाओं को हर महीने 300 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! ताकि विधवा महिलाओं को अपना जीवन यापन करने में कोई समस्या न आये!

दोस्तों आज हम आप सभी को विधवा पेंशन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को निराश्रित विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गयी है! इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की उन महिलाओं को दिया जायेगा जिन की आयु 18 से 60 वर्ष होगी! उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के भीतर प्रत्येक माह 300 रूपये की आर्थिक मदद सीधे उन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी! इस लिए आवेदन करने वाली महिला का बैंक अकाउंट होना जरूरी है!

Objective of Uttar Pradesh Widow Pension Scheme 2023

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिन महिलाओं के पति नहीं हैं! और उन की आर्थिक रूप से कोई मदद करने वाला नहीं है! उन गरीब बेसहारा महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक माह 300 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! विधवा महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करनी है! और उन के जीवन स्टार को आर्थिक रूप से सुधारना है! विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर मजबूत और शशक्त बनाना है!

Benefits Of Uttar Pradesh Widow Pension Scheme 2023

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना का लाभ BPL Card Holder और अन्य गरीब विधवा महिलाओं को दिया जायेगा! इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों की महिलाओं को दिया जायेगा! यदि कोई विधवा महिला नौकरी कर रही है तो उस को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा! यदि महिला को किसी और पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है! तो उस को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा! यदि विधवा महिला ने दोबारा से विवाह कर लिया हो तो उस को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा!

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना” के लाभों को बढ़ावा दिया है। यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य के विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। नीचे इस योजना के कुछ मुख्य लाभ दिए गए हैं:

वित्तीय सहायता: योजना के तहत, विधवाओं को मासिक पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के अनुसार, 18 से 60 वर्ष के आयु समूह की विधवाओं को प्रति माह 500 रुपये की पेंशन दी जाती है।

लाभार्थियों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा: योजना के अंतर्गत, लाभार्थी की वित्तीय स्थिति का नियमित निरीक्षण किया जाता है। इससे सुनिश्चित होता है कि विधवाओं को नियमित आर्थिक सहायता प्राप्त होती रहे और उनकी आर्थिक समृद्धि हेतु उचित कदम उठाए जा सकें।

Documents of UP Vidhwa Pension Yojana (Eligibility)

  • आवेदिका की आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए!
  • विधवा महिला उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • The age of the applicant should be 18 to 60 years.
  • Widow woman should be a permanent resident of Uttar Pradesh.
  • Ration card
  • identity card
  • Aadhar card
  • income certificate
  • Birth certificate
  • husband’s death certificate
  • mobile number
  • passport size photo

Uttar Pradesh Widow Pension Scheme 2023 How to apply online?

  • उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के भीतर आवेदन करने के लिए सब से पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • यहां पर आप को ऑनलाइन आवेदन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने इस का आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना होगा!
  • फिर आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • इस प्रकार आप का उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के भीतर आवेदन हो जायेगा!
  • To apply within the Uttar Pradesh Widow Pension Scheme, first of all you have to visit the official website of the scheme.
  • Then its home page will open in front of you.
    Here you have to click on the option of online application.
  • Now the application form of this will open in front of you.
    You have to fill all the information asked in this application form carefully.
  • After this you have to scan and upload all the necessary documents.
  • Then you have to submit the form by clicking on the submit option.
  • In this way your application will be done within the Uttar Pradesh Widow Pension Scheme.

यह भी पढ़ें:Pradhan Mantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2022

How to check application status

  •  सब से पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को तीन विकल्प दिखाई देंगे!
  • अब आप को उस विकल्प को सेलेक्ट करना होगा! जिस को आप ने पेंशन के लिए सेलेक्ट किया था!
  • अब आप जब आवश्यक विवरण को क्लिक करेंगे तो पावर विंडो तीन विकल्पों के साथ ओपन होगी!
  • पहला अप्लाई, दूसरा लॉगिन, और तीसरा एप्लीकेशन स्टेटस है!
  • दुसरे विकल्प को आप को क्लिक करना होगा! check application status, Registration Number, Password और capcha Code आदि डिटेल्स को भरना होगा!
  • check application status के लास्ट में Verification Button को क्लिक करें!
  • First of all you have to visit the official website of the scheme.
  • Now its home page will open in front of you.
  • Here you will see three options.
  • Now you have to select that option. The one you selected for pension.
  • Now when you click on the required details the power window will open with three options.
  • First is Apply, the second is Login, and the third is Application Status.
  • You have to click on the second option. Details like check application status, registration number, password, and captcha code have to be filled.
  • Click on the Verification Button at the end of check the application status