Monday, May 29, 2023
HomeCSC VLE NEWSUP TET Exam Update: UP TET Certificate की मान्यता में हुआ बड़ा...

UP TET Exam Update: UP TET Certificate की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव

UP TET Exam Update: UP TET Certificate की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव

UP TET Exam Update: UP TET Certificate की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इन्तजार जल्द ही खतम होने वाला है! दोस्तों बता दें की UP TET Certificate की मान्यता की समयावधि को ले कर के भी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने निकल कर के आ रही है!

You will have to take the exam only so many times

दोस्तों यदि आप इस वर्ष उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जाने वाली UP शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं! तो आप के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! दोस्तों अब यदि एक बार इस परीक्षा को पास कर लेते हैं! तो इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहने वाली है!

Candidates can apply from here

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जा कर के आवेदन कर सकते हैं!

The exam pattern is as follows

उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए निम्नलिखित पैटर्न का पालन किया जाता है:

पेपर I (प्राथमिक स्तर)

  • परीक्षा का प्राथमिक स्तर बच्चों की शिक्षा संस्थानों में अध्यापन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होता है!
  • पेपर I में कुल 150 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है!
  • विषयों का विन्यास निम्नलिखित होता है!
  • बाल विकास और शिक्षा (30 प्रश्न और 30 अंक)
  • हिंदी (30 प्रश्न और 30 अंक)
  • अंग्रेजी / उर्दू (30 प्रश्न और 30 अंक)
  • गणित (30 प्रश्न और 30 अंक)
  • विज्ञान (30 प्रश्न और 30 अंक)

यह भी पढ़ें: Google Pay Se Paise कैसे कमायें

पेपर II (उच्च प्राथमिक स्तर)

  • परीक्षा का उच्च प्राथमिक स्तर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होता है!
  • पेपर II में कुल 150 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है.
    विषयों का विन्यास निम्नलिखित होता है!
  • चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागोजी (30 प्रश्न और 30 अंक)
    हिंदी (30 प्रश्न और 30 अंक)!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link