Table of Contents
UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023
UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार बिजली बिल Mafi योजना की शुरुवात की है! इस योजना को जानने के लिए आगे तक आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े! जिससे आपको इससे संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी!
इस योजना की शुरुवात 2020 में हुयी थी! बिजली माफी योजना के अंतर्गत कोई भी बिजली विद्दुत कनेक्शन धारक और किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगे! उत्तर प्रदेश बिजली बिल का पूरा नाम one time settlement Uttar Pradesh Bijli bill Mafi yojana है!(https://niveshmitra.up.nic.in
यह भी पढ़े :Karma Yogi Mandhan Yojana 2023
Bijli Bill Mafi Yojana क्या है
उत्तर प्रदेश की सरकार ने घरेलु या बड़े विद्दुत कनेक्शन धारक लोगो के लिए! सरकार ने बिजली Mafi योजना की घोषणा की थी! इस योजना के अंतर्गत आपको अपना OTS Registration करवाना होगा! इस तरह आप अपना बकाया बिजली बिल Mafi का भुगतान ब्याज दर या किस्तों पर छुट में कर सकते है!
Uttar Pradesh Bijli bill yojana
आपका बिजली bill ज्यादा है! तो सरकार इसके लिए अपना तरफ से ब्याज की दर को माफ़ कर देगी! और साथ ही राज्य के पास बचे हुये रुपये किस्तों में जमा करना होगा! यह योजना किसानो के लिए बहुत ही लाभदायक हो गयी है! और इससे किसानो को राहत भी मिलती है और बिजली बिल का भुगतान करने में भी मदद मिलती है
गाँवो और शहरो में उपभोक्ताओ को बिजली बिल mafi का लाभ कैसे मिलेगा
राज्य सरकार ने सभी छोटे बड़े जिलो के नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा! जिससे उनको सरकार की तरफ से एक तरह से लाभ मिलेगा! या उससे भी ज्यादा या कम बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओ! की अधिकतम संख्या ग्रामीण क्षेत्रो या तहसीलों में भी है! वहा भी उनको लाभ मिलेगा!
घरेलु उपभोक्ताओ को मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने इसकी शुरवात की है! इससे इस योजना का लाभ सभी को मिल सके! जिससे वे अपने बिजली बिल को ज्यादा दिन तक प्रयोग कर सकेगे!
अब बिजली बिल लेट होने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन
अब योगी सरकार ने घोषणा कर दी है की किसी का लेट बिजली bill अगर हो गया है! तो उसका कनेक्शन नहीं काटा जायेगा जिससे उपभोक्ताओ को मदद मिलेगी! इस उत्तर प्रदेश बिजली! बिल माफ़ी योजना (Uttar Pradesh Bijli Bill Mafi Yojana ) का लाभ उठाने के लिए विधुत उपभोक्ता! अपने नजदीकी क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय Common Service Center CSC पर संपर्क कर सकते है! और इस उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना (UP Bijli Bill Mafi Yojana ) की विस्तृत जानकारी हेतु! आप विधुत विभाग की Toll Free Number 1912 पर संपर्क कर सकते है!
UP Bijli Bill Mafi का Apply form
आवेदक को सबसे पहेले उत्तर प्रदेश की बिजली बिल Mafi की आधिकारिक website पर जाना होगा! अब आपको होम पेज पर जाना होगा! वहा पर UP Bijli Bill Mafi Yojana आवेदन का form मिलेगा! जिसे आप print out में निकल सकते है अब आप इसमें सभी जानकारियों को सही भर देनी होगी!
UPPCL Scheme
यहाँ पर अपने आवेदन form को भर कर उसमे जो भीimportant जो document जमा करने के लिए मांगे उसमे ओ सभी फोटो कॉपी लगा देनी है! अब आप अपने इस form को अपने पास के बिजली विभाग में जमा कर देंगे जाकर इसके बाद वहा के विभाग द्वारा आपकी पात्रता देखि जाएगी! उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा!
जिससे आपको सब कुछ सही समझ में आया होगा आशा करते है! की आप हमारे बताये हुए option से सब कुछ सही और स्पस्ट बताया गया है! उपभोक्ताओं का इसका लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा! अगर बिल इससे कम होगा यो असली बिल लिया जायेगा!