Table of Contents
UP BC Sakhi Bharti Online Form: 2023
BC Sakhi Bharti: उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतो में अब राज्य सरकार ने 3808 पदों के लिए भर्ती निकाली है! जिससे महिलाओ को भी रोजगार मिल सकेगा! और वे भी अपने आप पर आत्मनिर्भर हो सकेगी! यह आवेदन आप अपने मोबाइल फ़ोन में BC Sakhi एप्प डाउनलोड करके apply कर सकते है! इसमें 10वी पास महिलाये आवेदन कर सकती है!
इस लिए आप हमारे आर्टिकल को पढने के लिए अंत तक बने रहे! इसमें आपको कैसे online करना है! और क्या क्या document लगेंगे ये सभी जानकारी आपको हम बताएगे!
uttar pradesh Bc sakhi में कैसे करें online
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पंचायती राज विभाग के तहत 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायते है! जिनमे 3 हजार 544 पंचायतो में सहायक के पद पर भर्ती निकली थी! उसमे अभी जनवरी में ही इसका process शुरू हुआ है! जो कि 17 जनवरी से अब ऑफलाइन आवेदन 2 फरवरी तक कर सकते है! इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कि सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित! उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतो में रिक्त बीसी सखी के पदों पर भर्ती करने के लिए जारी किया है! इस विज्ञापन के द्वारा 3808 पदों पर भर्ती कि जानी है! जिसमे सिर्फ महिलाये ही भर्ती के लिए उम्मीदवार होंगी है!
यह भी पढ़े :Pan Card Download Online
यूपी बीसी सखी भर्ती में फ़ोन से कैसे करें आवेदन
यूपी पंचायत बीसी सखी भर्ती में आपको आवेदन! करने के लिए पहले मोबाइल फ़ोन में इसका एप्प downlaod करना होगा! इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे! अब आपसे इसमें सारी जानकारी fill करनी होंगी! इसके बाद आपको submit कर देना होगा! अगर आप नहीं कर पा रहे है तो किसी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र जाकर अपना form fill करवा सकते है!
Eligibility for UP BC Sakhi Recruitment
उत्तर प्रदेश पंचायत बीसी सखी भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता भी होनी चाहिए! आप किसी भी board से मान्यता प्राप्त 10वी पास होना चाहिए! इसके साथ ही 18 वर्ष कि आयु होनी चाहिए! और 50 वर्ष से कम होनी चाहिए! इससे अधिक नहीं होनी चाहिए! आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत का निवाशी होना चाहिए जहाँ से आवेदन कर रही है!
इसकी official website को देखने के लिए यहाँ पर आपको click करना होगा https://www.sarkariresult.com/2023/up-bc-sakhi-jan23/
बीसी सखी का मुख्य उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य यह है! कि बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी मतलब बीसी सखी भारतीय रिजर्व बैंक के तहत विभिन्न बैंको में माइक्रो एटीएम के तहत बैंकिंग कि सभी सुविधाये टायर कि जा रही है! इस योजना के माध्यम से और भी अच्छी तयारी कि जा रही है! जिससे महिलाओ को भी इनमे लाभ मिल सके बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों के लिए बैंकिंग सुविधाये पहुचाना है! इससे किसी भी तरह कि आर्थिक लें दें कि व्यवस्था कि जा सके! बैंक खातो में जमा एवं निकासी का कार्य भी हो सके! और नये खाते खोले जा सके इस तरह कि सभी सुविधाये इस योजना के अंतर्गत मुहैय्या कराई जाएगी! और गावो में सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके!
इस तरह दोस्तों हमने आपको इससे संबंधित सभी जानकारी दे दिए है! इसलिए हमें आशा है! कि आपको हमारे द्वारा बताये गए! सभी आप्शन से online आवेदन करने कि पूरी प्रक्रिया समझ आ गयी होगी!