Registration For CSC Through LPG Gas Agency

0
700
Gas Agency

Registration For CSC Through LPG Gas Agency

Registration For CSC Through LPG Gas Agency,csc gas agency registration,csc vle gas agency registration,registration for csc through lpg gas agency,vle lpg gas agency registration,csc gas agency,csc lpg gas distribution agency,csc gas agency apply online,csc lpg gas agency registration process in hindi,csc vle ko lpg gas agency kaise milega,gas agency registration in csc center,csc gas agency commission,gas agency kaise le,csc gas agency registration 2021,csc se gas agency kaise apply kare

CSC Gas Agency रजिस्ट्रेशन

नमस्कार, प्रिय मित्रों यदि आप एक CSC Vle हैं! और आप CSC Gas Distributer बनना चाहते हैं! आप अपने गांव में गैस एजेंसी खोल कर के लोगों की मदद करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही जगह पर है! आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट में CSC Gas Agency रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

यह भी पढ़ें: ujjwala Yojana List 2020

सीएससी गैस एजेंसी पंजीकरण बुकिंग एवं रिफिल सेवा प्रारंभ, सीएससी . पर नया उज्ज्वला गैस कनेक्शन

CSC Gas Distributer

CSC Gas Distributer के लिए योग्यता

  • गैस Agency से 15 किलो मीटर दूर तक एक Vle एक ही Distributer के लिए अप्लाई करे!
  • जो Vle भारत गैस के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह Indian Oil के लिए अप्लाई न करे!
  • 1000 जरूरी सिक्यूरिटी डिपाजिट
  • CSC Center पर कम से कम 150 SGFT Space

यह भी पढ़ें: CSC Ration Card Service 2020

सीएससी सब डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी में कमीशन

CSC Gas Distributer का काम करने के लिए CSC Vle को प्रति Transaction के हिसाब से 10 Rs प्रति Booking/Deleviry दिया जाएगा!

Where will the CSC gas agency be opened?

Friends CSC के जरिये देश के हर गांव में स्थित Vle को Gas Distributer बनाया जाएगा! यदि आप एक CSC Vle है! तो आपके लिए यह Good News है!  यदि आप CSC gas agency Distributer बनना चाहते है! तो नीचे बताये गए तरीकों को Follow कर के ऑनलाइन Apply कर सकते हैं!

Know which company will get gas agency

Friends यह Agency Indian Government के IT ministry द्वारा संचालित Common Service CenterMinistry पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय  के जरिये खोला जाएगा! जिसमें आप एक ही Agency के अंदर CSC Bharat Gas Agency, HP Gas Agency, CSC Indian Gas Agency रजिस्ट्रेशन कर के एक ही Agency में  तीनों Companys के लिए काम कर सकते हैं!

यह भी देखें: CSC Duplicate Voter ID Print Service 

सीएससी मोबाइल एलपीजी गैस आपूर्ति केंद्र पंजीकरण प्रक्रिया

CSC Gas Agency के जैसे कुछ States में इस Service को CSC मोबाइल LPG Gas Supply Center आदि के नाम से भी जाना जाता है!

यह भी पढ़ें:CSC Tele Law Service Awareness Panchayat List

CSC Gas Agency Agreement Copy कैसे प्राप्त करें

सभी CSC Vle को Gas Agency Sub Distributer बनने के लिए आपको अपने नजदीकी Gas Distributor के साथ में एक 100 रूपये के Stamp पेपर पर अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक अग्रीमेंट Sign करना जरूरी है! यह Agreement Sign करने के बाद आपको अपने Digital Sewa Gas Distributer Portal पर Uplod करना होगा!

Download: Sample Agreement

How to apply CSC gas agency registration online

  • सबसे पहले आपको अपने Digital Sewa Portal को लॉग इन करना होगा! https://digitalsewa.csc.gov.in
  • इसके बाद आपको CSC Digital Sewa Search Box में जा कर Gas Search करना होगा!
  • Search में आए हुए, Gas Connection वाले Link पर Click करना होगा!
  • या फिर आपको CSC Gas Agency Registration Link: https://services.csccloud.in/MOPDefault.aspx पर जाए!
  • इसके बाद Connect With Digital Sewa Portal पर Click करना होगा!
  • इसके बाद मांगी गयी जानकारी को शेयर करें!

सीएससी के माध्यम से नए गैस कनेक्शन और गैस बुकिंग कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Digital Sewa Portal पर Login करें!
  • फिर Search Box में Gas Search करें!
  • इसके बाद Search Box में आए Gas Booking Link पर Click करें!
  • फिर Screen पर दिखाए गए Option में से एक New Connection के लिए, Gas Selender Booking के लिए Gas Company को Select करें!
  • इसके बाद मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भर कर के Submit के विकल्प को क्लिक करे!

अधिक जानकारी के लिए यहाँ Contact करें: CSC Digital Manager Mobile Number 

Step By Step  एलपीजी गैस वितरक पंजीकरण सीएससी

  • सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाएं-https://digitalsewa.csc.gov.in/
  • Serach Box में “गैस” खोजें!
  • फिर गैस कनेक्शन विकल्प पर क्लिक करें!
  • अब सीएससी के माध्यम से एलपीजी गैस वितरक पर क्लिक करें!
  • गैस वितरण पोर्टल के साथ सीएससी वीएलई विवरण साझा करें!
  • सीएससी एलपीजी गैस वितरक फॉर्म भरें और जमा करें!

सीएससी एलपीजी वितरक समझौता डाउनलोड: Click Here 

Download LPG Distributor SOP: Click Here 

What to do if you are not signing on LPG Distributer CSC LPG Gas Distribution Affidavit Form

  • आपका CSC Center Gas Distributer से 10 Km दूर होना चाहिए!
  • अगर वह इसके लिए मना करते हैं, या उनको इसके बारे में कोई जानकारी न हो तो आप अपने District Manager से Contact कर के उन्हें इसके बारे में जानकारी दें!
  • अपना Gas Agency Center खोलने में आ रही दिक्कत में Help लेने के लिए नीचे दिए गए CSC District Manager के Number पर कांटेक्ट करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here