Table of Contents
Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana आवेदन प्रक्रिया 2022
Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana आवेदन प्रक्रिया: इस योजना को सुभारम्भ करने की घोषणा 9/Feb/2020 को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा जी के द्वारा MS Medical College के auditorium में आयोजित कंगारू मदर केयर कांफ्रेंस के चलते नवजात शिशुवों की बेहतर देख भाल के लिए शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर राज्य के कम वजन वाले कुपोषित और कम वजन वाले इसके अलावा समय से पहले जन्में बच्चे, नवजात शिशुवों को राजस्थान सरकार के द्वारा चिकित्सा लाभ दिए जाएंगे! यह राजस्थान के नागरिकों के लिए काफी अच्छी सुविधा है! Rajasthan Navjaat Suraksha योजना के माध्यम से शिशु म्रत्यु दर को कम किया जा सकेगा!
चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बताया गया है कि कंगारू मदर केयर पद्धति को भी निरोगी राजस्थान का हिस्सा बनाया जाएगा! राजस्थान राज्य के भीतर नवजात शिशुओं की म्रत्यु न हो इसके लिए बहुत ही जल्द ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को शुरू किया जाएगा! इस प्रोग्राम के लिए 77 Master Trainer तैयार किए गए हैं! ये 77 Trainer District and Block Level पर जा कर के लोगों की Help करेंगे! और साथ ही साथ उनको जागरूक भी करेंगे! इसके अलावा इस योजना के भीतर टाइम टाइम पर चिकित्सा जाँच भी की जाएगी! राजस्थान नव जात सुरक्षा योजना के भीतर कंगारू मदर केयर ट्रीटमेंट को Follow किया जाएगा! इस प्रकार से नवजात शिशुओं की मदद की जाएगी!आज आपको हमारे द्वारा इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
यह भी पढ़ें: India Cultural Survey Will Be Connected By CSC Vle
Rajasthan Newborn Protection Scheme 2022 Apply
यदि आप Rajasthan Navjaat Suraksha के भीतर Apply करना चाहते है! तो इसके लिए आपको इस योजना की भीतर आवेदन करना होगा! राजस्थान राज्य में शिशु म्रत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 35 death हैं! राष्ट्रीय परिवार के अनुसार स्वास्थ्य सर्वेक्षण वर्ष 2015-16 में Rajasthan में शिशु म्रत्यु दर को और भी कम किया जा सकेगा!
The objective of the Newborn Protection Scheme 2022
Rajasthan Navjaat Suraksha को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य में म्रत्यु दर को कम करना है! की आप लोगों को पता है! राजस्थान में ऐसे बहुत सारे नवजात शिशु हैं! जिनका स्वास्थ्य सही न होने की वजह से उनकी Death हो जाति हैं! यह सभी समस्याओं को देखते हुए! राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर बहुत ही जल्द Training Program शुरू किया जाएगा! इस योजना के भीतर नवजात शिशुओं का अच्छे से ध्यान रखा जाएगा!
How to apply for Rajasthan Newborn Protection Scheme 2022?
यदि आप इस योजना के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिये आपको थोडा इंतजार करना पड़ेगा! क्योंकि अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा मात्र की गयी है! अभी इसके लिए कोई ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गयी है! जैसे ही की जाति है! हम आपको इसके बारे में जानकारी दे देंगे! इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा!