Post Office Mobile Banking: ऐसे चालु करे घर बैठे
Post Office Mobile Banking: ऐसे चालु करे घर बैठे: दोस्तों अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग शुरू करना चाह रहे हैं! तो दोस्तों आप को बता दें की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन में कुछ बदलाव किये गए हैं! तो दोस्तों आप को किये गए बदलाव को समझना होगा! यदि आप नहीं समझते हैं! तो आपको रजिस्ट्रेशन करने में दिक्क्तों का सामना करना पद सकता है! दोस्तों आज आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं, IPPB Mobile Banking Online Registration के बारे में! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
Activate Post Payment Bank net banking in this way
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज के समय में Netbanking काफी जरूरी हो गया है! यदि आप के पास नेटबैंकिंग है तो आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है! आप को बार बार ब्रांच के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे! बैंक से जुड़े छोटे बड़े सभी कामों को अपने मोबाइल से ही नेटबैंकिंग के माध्यम से कर पाएंगे! दोस्तों आप को बता दें की IPPB Mobile Banking Online Registration करने के लिए सब से पहले आप को रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी! जिस की मदद से ही आप नेटबैंकिंग प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं! IPPB Mobile Banking Online Registration के लिए-
- सब से पहले आप को अपने मोबाइल फ़ोन में प्लेस्टोर को ओपन करना है!
- इस के बाद आप को Search Bar में आप को India Post Payment Bank Mobile Banking दाल कर के सर्च करना होगा!
- अब आप को India Post Payment Bank Mobile Banking के नाम से एक एप्लीकेशन मिलेगा!
- आप को इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना होगा!
- इस के बाद App को ओपन कर के लॉगिन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी नंबर जन्मतिथि और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
- फिर आप को 4 Digit का M pin बनाना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा!
- OTP को Otp बॉक्स में दर्ज कर देना होगा!
- इस प्रकार आप का India Post Payment Bank Mobile Banking Registration Process पूरा हो जायेगा!
- इस के बाद में आप को दुबारा से लॉगिन करना होगा!
यह भी पढ़ें: Kisano Ke Liye 3 Lakh Rupye Tak ke Karj Par Di Gayi Choot
Login process after registration
- India Post Payment Bank का Netbanking Active होने के बाद आप को इस के पोर्टल पर लॉगिन का विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
- अब आप को अपना 4 Digit का M-Pin डालना रहेगा!
- अब आप के सामने आप की साड़ी डिटेल्स ओपन हो कर के आ जाएँगी!
- इस के बाद आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं!
- अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे!