PM-SYM Pension Yojana
PM-SYM Pension Yojana के तहत श्रमिकों को मिलेगी हर महीने 3,000 रूपये की पेंशन! दोस्तों अब श्रमिकों को बुढ़ापें के खर्च के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि अब असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojana एक बेहतर योजना है! इस योजना के तहत इसी तहत के कई अन्य कार्यों में लगे असंगठित क्षेत्र से जुड़े रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शाचालकों, निर्माण श्रमिकों और मजदूरों को उनके बुढ़ापे को सुरक्षित करने में मदद की जाएगी! PM-SYM Pension Yojana के तहत सरकार पेंशन की गारंटी देती है! इस योजना में आप केवल 2 रूपये प्रतिदिन की बचत करके सालाना 36000 रूपये पेंशन प्राप्त कर सकते है!
PM-SYM Pension Yojana 2021
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको हर महीने 55 रूपये जमा करने होंगे! यानी 18 वर्ष की उम्र में करीब 2 रूपये की बचत करके आप सालाना 36000 रूपये पेंशन पा सकते है! अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र से इस योजना को शुरू करता है! तो उसे हर महीने 200 रूपये जमा करने होंगे! 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलने लगेगी! 60 वर्ष बाद आपको 3000 रूपये प्रति माह यानी 36000 रूपये प्रति वर्ष पेंशन मिलेगी!
Documents of PM-SYM Pension Yojana
- आधार कार्ड
- एक बचत बैंक खाता
इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
Shram Yogi Maandhan Yojana Apply Online 2021
श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपको Common Service Center (CSC) में योजना के लिए Registration कराना होगा! श्रमिक CSC Center में Portal पर अपना Registration करा सकते है! सरकार द्वारा इस योजना के लिए एक Web Portal बनाया गया है! इन CSC Centers के माध्यम से Online सारी जानकारी भारत सरकार के पास जाएगी!
Official Website: https://maandhan.in/shramyogi
यह भी देखें: https://vlenews.com/bhagya-laxmi-yojana/
Registration में दे यह जानकारी
Registration के लिए आपको अपने आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी! इसके अलावा सहमति पत्र देना होगा! जो उस शाखा में भी देना होगा! जहाँ कर्मचारी का बैंक खाता होगा! जिससे समय पर पेंशन के लिए उसके बैंक खाते से पैसे काटे जा सकें!
Benefits of PM-SYM Pension Yojana
इस योजना के तहत कोई भी असंगठित क्षेत्र का कर्मचारी, जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम है! और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रहा है! वह सभी लोग इस योजना का लाभ ले सकते है! प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधान योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रूपये से कम होनी चाहिए!
Toll Free Number
सरकार द्वारा योजना के लिए Toll Free Number 18002676888 जारी किया गया है! आप इस Number पर Call करके भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है!