Pm Kisan Yojana Payment Released पीएम किसान का रूका हुआ पैसा मिलना शुरू

0
2239
Pm Kisan Yojana Payment Released पीएम किसान का रूका हुआ पैसा मिलना शुरू

Pm Kisan Yojana Payment Released

Pm Kisan Yojana Payment Released: अगर आप एक किसान है! तो आप सभी किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! आपको बता दें! कि Pm Kisan का पैसा Beneficiary बनाकर डालना शुरू हो चुका है! साथ ही रूकी हुयी किस्त का पैसा भी डाला जा रहा है! अगर आपको Pm Kisan Yojana की कोई किस्त रुकी थी! तो आपको इस बार में रूकी हुई किस्त का पैसा मिल जाएगा! अगर आपको भी Pm Kisan Yojana का लाभ मिलता है! और आप चेक करना चाहते है! कि आपका पेमेंट डाला गया है कि नहीं!

Pm Kisan Yojana Payment Released पीएम किसान का रूका हुआ पैसा मिलना शुरू

Pm Kisan Yojana Payment Release

अगर आप भी 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे है! तो अब सभी किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है! क्योंकि किसानों को रुकी हुयी किस्त का पैसा डालना शुरू हो चुका है! जिन भी किसानों को पिछली किस्तो का पैसा नहीं मिल पाया था! उन्हें अब पिछली किस्तों का पैसा मिलेगा! जिसका पेमेंट डालना शुरू हो चुका है! Payment सक्सेस होने के बाद आपके बैंक खाते में भी आना शुरू हो जाएगा!

Pm Kisan Yojana Payment Online Kaise Dekhe 2024

  • सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर आपको Payment Status के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको DBT Status Tracker के Option पर क्लिक करना है!
  • आपके सामने DBT Status Of Beneficiary and Payment Details (Beta ver 1.0) का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको Category में Pm Kisan का चयन करना होगा!
  • और आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना है!
  • अब आपको Application Id (अपना रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज कर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी! आपको इसके बाद Latest Payment देखने को मिलेगा!
  • आपको अब Fund Status:-में Approved by Agency होना चाहिए!
  • और Treasury Status: Treasury Signed होना चाहिए!
  • अब File Status- Bank Receive होना चाहिए! तो आपको पेंशन का पैसा बैंक में भेज दिया गया है!
  • अगर आपका File Status में Payment Pending/Send to Bank दिख रहा है! तो इंतजार करना है! जल्द ही आपका पेंशन का पैसा मिल जाएगा!
  • इस प्रकार से आप घर बैठे ही ऑनलाइन पीएम किसान का पैसा चेक कर सकते है!