Thursday, March 30, 2023
HomeCSC VLE NEWSPM Kisan Tractor Yojana: ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही 50% सब्सडी

PM Kisan Tractor Yojana: ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही 50% सब्सडी

दोस्तों   PM Kisan Tractor Yojana: ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही 50% सब्सडी

PM Kisan Tractor Yojana: ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही 50% सब्सडी: दोस्तों आप सभी को बता दें! की आज के समय में हर एक दिन! आधुनिक तकनीकी और एडवांस तकनीकी बढती जा रही है! जिस के भीतर हमारे देश की लगभग 70% आबादी क्रषि कार्यों पर निर्भर रहती है! क्योंकि जैसा की आप सभी जानते हैं! की हमारा देश क्रषि प्रधान देश है! और यहाँ की जनता ज्यादा से ज्यादा खेती करती हैं!

बता दें की अब ज्यादा से ज्यादा किसान एडवांस तकनीकी की ओर रुख कर रहे हैं! अब खेती के काम में आने वाले उपकरणों की मदद! से किसान कम समय में बेहतर से बेहतर खेती कर पाएंगे! और किसान अपनी आय को दोगुना कर पाएंगे! खेती में सब से ज्यादा काम आने वाले उपकरण की बात की जाए! तो सभी उपकरणों में से सब से महत्वपूर्ण ट्रैक्टर है! ट्रैक्टर की मदद से किसान खेती की तैयारी से ले कर के! बुवाई, कटाई और अनाज को मंडी तक ले जाने का काम ट्रैक्टर के माध्यम से ही किया जाता है!

PM Kisan Tractor Yojana

दोस्तों बता दें की ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना आज कल काफी चर्चे में हैं! इस योजना के जरिये दावा किया जा रहा है! की ट्रैक्टर खरीदने के लिए आप को 50% की सब्सडी प्रदान की जा रही हैं! लेकिन आप को बता दें की PIB फैक्ट रिपोर्ट के हिसाब से भारत सरकार के द्वारा इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है!

दोस्तों बता दें की क्रषि विकास दर को ऊपर रखने के लिए क्रषि आय को दोगुना करने के लिए Central Government और State Government के द्वारा खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए किसानों के लिए तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं! जिन के भीतर खेती में उपयोग आने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए 20 से 25% तक की सब्सडी प्रदान की जाती है! जिस के भीतर ट्रैक्टर को खरीदने के लिए नाबार्ड बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से लोन भी मिल जाता है!

यह भी पढ़ें: Download New Voter ID Card With Photo

Government is not giving 50% subsidy

दोस्तों बता दें की खेती में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों को खरीदने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा अपने लेवल पर क्रषि उपज को बढाने के लिए तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं!  के लिए State Governments Notification जारी करती हैं! जिस के भीतर हाल ही में Haryana State के द्वारा एक नयी योजना को शुरू किया गया था! जिस के भीतर सभी किसानों को आधे दामों पर ट्रैक्टर खरीदने के लिए Notification जारी किया जाता था! परन्तु इसी के भीतर Online और Offline माध्यम के जरिये बहुत तेजी से प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के Notifications जारी किये जा रहे हैं! जिस के भीतर ट्रैक्टर खरीदने पर 50% की सब्सडी प्रदान करने का दावा किया जा रहा है! लेकिन यह पूर्ण रूप से फेक है और गलत है! इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है!

PM Kisan tractor scheme claim completely fake

दोस्तों बता दें की खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों पर सब्सडी प्रदान करने के लिए राज्य सरकारों को तमाम प्रकार की योजनाओं को लागू किया जाता हैं! जिन में से हरयाणा सरकार के द्वारा एक योजना काफी ज्यादा चर्चे में आ रही हैं! इस योजना के भीतर बताया जा रहा हैं की ट्रैक्टर खरीदने पर 50% की सब्सडी प्रदान की जायेगी लेकिन यह खबर बिलकुल भी सच नही हैं! पूरी तरह से फेक हैं! भारत सरकार के द्वारा इस प्रकार की कोई भी योजना लागू नहीं की गयी है!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link