PM Kisan PFMS Bank Status 2022

0
1904
PM Kisan PFMS Account

PM Kisan PFMS Bank Status 2022

PM Kisan PFMS Bank Status 2022: दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में Registerd सीमान्त किसान है! और आप प्रधानमंत्री किसान योजना की क़िस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं! तो आप PFMS की मदद ले कर के जाँच कर सकते हैं! आप को बता दें की Public Finance Management System (PFMS) की मदद से आप को भुगतान स्थिति व पेमेंट की स्थिति का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हो पायेगा! और आप PFMS Portal की मदद से भुगतान की स्थिति और Payment Status का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं! और आप इस पोर्टल की मदद से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट का स्टेटस चेक कर पाएंगे और आप को कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी! ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट की स्थिति को जांचने के लिए आप को बैंक अकाउंट विवरण और पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी!

दोस्तों आप को बता दें की क्रषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित PM किसान सम्मान निधि योजना की 12th Installment की स्टेटस राशि माननीय प्रधान मंत्री जी के द्वारा जारी कर दी गयी है! और लाभार्थियों के पंजीक्रत बैंक अकाउंट में DBT के जरिये ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा! PM किसान PFMS Bank Account की मदद से आप NST Payment को भी ट्रैक कर सकते हैं! आपको बता दें की PM किसान योजना के 95% लाभार्थियों को 12वीं क़िस्त का लाभ प्राप्त हो चूका है! और शेष पंजीकृत किसानों को 30 Nov 2022 तक 12th Installment प्राप्त हो जाएगी!

Documents Required for PM Kisan PFMS Bank Status

  • NSP Application ID 
  • Registered Mobile Number
  • बैंक पासबुक
  • Registered बैंक का मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर और फिंगरप्रिंट आदि
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • NSP Application ID
  •  Registered Mobile Number
  • bank passbook
  • Registered bank mobile number
  • signature and fingerprint etc.
  • passport size photo

PM Kisan PFMS Bank Status Details

दोस्तों आप को बता दें की PFMS Portal के माध्यम से PM Kisan 12th Installment की भुगतान स्थिति को जाँच कर सकते हैं! और PM किसान PFMS Bank Status के जरिये पंजीकृत किसान पेमेंट को त्रिक्क भी कर सकते हैं! PM किसान योजना की 12 वीं क़िस्त को जारी कर दिया गया है! 95% लाभार्थियों तक इस राशि को पहुंचा भी दिया गया है! और बचे हुए किसानों को 30 Nov तक इस राशि को भेज दिया जायेगा! PM Kisan PFMS बैंक स्टेटस  Rejected DBT- ST-13 की समस्या प्राप्त होने पर किसानो को अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा! और बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक करवाने की जरूरत रहेगी! तथा PM किसान PFMS Bank Status Rejected DBT- ST-13 प्राप्त होने पर अपने द्वारा भरी गयी जानकारी की जाँच करे और्संपूर्ण जानकारियों को पुनः दर्ज करने का प्रयास करे!

 

PM Kisan Pay Period Wise

दोस्तों बता दें की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में registered किसानों को वक्त वक्त पर योजना का लाभ प्राप्त होता है!

How to check PM Kisan PFMS Bank Status?

  • PM Kisan PFMS Bank Status देखने के लिए सब से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आप को “Track NSP Payment” Option को Select करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आप को कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद वेरिफिकेशन करना होगा!
  • फिर आपकी डिवाइस में सम्पूर्ण जानकारी ओपन हो कर के आ जाएगी!