Paytm Service Agent Kaise Bane

0
2864
Paytm Service Agent

Paytm Service Agent Kaise Bane

Paytm Service Agent Kaise Bane: दोस्तों अगर आप Paytm Service Agent बनना चाहते हैं! और paytm के साथ जुड़ कर के हर महीने 15 से 20 हजार रूपये कमाना चाहते हैं! तो आप सभ के लिए खुशखबरी है! अब आप paytm के साथ Paytm Service Registration के द्वारा Paytm की Services को  आम जनता और दुकानदारों तक पहुचाने का काम कर सकते हैं! और प्रत्येक माह लगभग 30 हजार रूपये तक कमा सकते हैं!

Paytm Service Agent के लाभ

प्यारे दोस्तों आप Paytm Service Agent बन कर के! प्रत्येक माह लगभग 25 से 30 हजार रूपये तक कमा सकते हैं! आप Full Time, Part Time, Flaxi Time काम करके कमाई कर सकते हैं!

Paytm Service Agent Program Join कैसे करे

पेटियम कम्पनी  जिस के पास देश के काफी बड़ा customer Base और काफी बड़ा व्यापार बेस होने के साथ ही इसकी सुगमता व इंटरफ़ेस का उपयोग करने में आसान largest showroom से ले कर के छोटे-2 वेंडर द्वारा व्यापक रूप से इस्तेमाल किये जाने वाला Paytm App है!

Paytm ने अधिक से अधिक लोगों को अपने Palteform से जोड़ने के लिए Paytm Service Agent Program को शुरू किया है! जिस के अंतर्गत आप Full Time, Part Time Paytm की Services को अपने आस पास की दुकानों के साथ Paytm Service Point का काम करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे link पर जा कर के join कर सकते है!

यह भी पढ़ें: Ration Card New List Jaari 2022

Paytm Service Agent Program में अवसर

ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ कर के Paytm का विस्तार करे!

Paytm Service Agent बनने के लिए योग्यताएं

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
  • आपका खुद का Smart Phone होना चाहिए!
  • आपके पास Communication और Networking Skill होनी चाहिए!

Important Documents

  • आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • उच्चतम शिक्षा प्रमाणपत्र

भुगतान पीएसए कार्यक्रम के बारे में अधिक जानने के लिए वेबिनार के लिए साइन अप करें!

अगर आप एक Paytm Service Agent बनना चाहते है! इसके बारे में और अधिक डिटेल से जानने के लिए प्रत्येक मंगलवार, ब्रहस्पतिवार और शनिवार को आप Paytm Service Agent रजिस्ट्रेशन Event को Join कर के इसके बारे में पूरी जानकारी को समझ सकते हैं!