Now Registration for Ayushman Card will be Done Sitting at Home,See the Easy Way

0
3246
आयुष्मान भारत योजना

Now Registration for Ayushman Card will be Done Sitting at Home,See the Easy Way

Now Registration for Ayushman Card will be Done Sitting at Home, See the Easy Way: हमारे देश भारत में किसी भी बड़ी योजना का लाभ लेने के लिए देश में रहने वाले नागरिको को कार्ड की जरूरत होती है! और ऐसे कार्ड बनवाने के लिए गाँव या आस पास के ई मित्र सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा परन्तु  आज हम आपको आसन तरीका बताने वाले हैं! जिस के माध्यम से आप घर बैठे स्वयं के माध्यम से अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते  हैं! जी हाँ आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे की आप स्वयं के माध्यम से कैसे फ़ोन से आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

आयुष्मान भारत योजना

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस कार्ड को परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय Indian Government के द्वारा Online बनवाने का आदेश दिया गया है! प्रधान mantri जन आरोग्य योजना के भीतर इस कार्ड को लांच किया गया है! इस योजना के भीतर जिन परिवारों का नाम SECC-2011 में list किया है! उन के परिवारों को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये का बीमा उपलब्ध करवाया करवाया जायेगा! इस योजना के भीतर  10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को लाभ दिया जायेगा!

Card Features and Benefits

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई आवेदन करना नहीं होगा! आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप के परिवार के सदस्य का नाम SECC-2011 की list में है तो आपको 5 लाख बीमा का लाभ दिया जायेगा! इसके लिए आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करवाना होगा! आपको बता दें की इस कार्ड के माध्यम से आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल के माध्यम से अपना इलाज करवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें:UP Super TET Notification, Exam Date 2022

what things will be necessary

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आपकी 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए!
  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए!

Process of Self Online Registration

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Click Here के Option को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल कर के आ जायेगा!
  • इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आपको वापस Home Page पर जा कर के मोबाइल नंबर दर्ज कर के Sign In का विकल्प चुन लें!
  • इसके बाद आप अपना OTP Verify करें!
  • इसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां ध्यानपूर्वक भरे!
  • फिर सभी Important Documents को स्कैन कर के अपलोड कर दे!
  • इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करे!