Table of Contents
Nikshay Poshan Yojna Application Form
The objective of Nikshay Nutrition Scheme 2022
इस योजना को चालू करने का मुख्य उद्देश्य TB के मरीजों की आर्थिक रूप से मदद करना है! जैसा की आप सभी को पता है! TB एक बहुत ही गंभीर बीमारी है! अगर इस बीमारी की अच्छे से इलाज न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है! दवाइयों के साथ पौष्टिक भोजन भी मिलना चाहिए! तभी मरीज जल्द रिकवर हो पाता है! इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया हुआ है! Nikshay Nutrition Scheme के भीतर TB के मरीजों को Central Government के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है!
इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए निक्षय पोषण योजना 2021 के लिए आप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण व नामांकन कर सकते हैं! जहाँ से वह अपना इलाज ले रहे हैं!
Eligibility of Nikshay Nutrition Scheme 2022
- इस योजना का लाभ केवल TB से ग्रसित मरीजों को ही दिया जाएगा!
- जो लोग पहले से ही TB का इलाज करवा रहे हैं! उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा!
Important Documents
- Docter के द्वारा प्रमाणित किया हुआ आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र
- रोगियों को अपना आवेदन पत्र भी जमा करना होगा!
- बैंक अकाउंट पास बुक
How to apply in Nikshay Poshan Yojana 2022?
- सबसे पहले आपको योजना की Official Wbsite पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा!
- अगर आप पहले से Registerd है, तो आपको सीधे लॉग इन करना होगा! और यदि आप नहीं हैं तो आपको लॉग इन फॉर्म के नीचे New Health Facility Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर के आएगा!
- इस पेज में आपका Registration Form खुल जाएगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको Continew के विकल्प को Click करना होगा!
- अब आपकी computer screen पर unique ID Code दिखेगा!
- इस कोड को आपको सेव कर लेना होगा! Successfull Registration के बाद आपको लॉग इन करना होगा!
- लॉग इन करने के लिए जब आप Home Page पर जाएंगे!
- वहां आपको आपके लॉग इन फॉर्म में आपको आपका यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर के लॉग इन बटन को क्लिक करना होगा!