Table of Contents
नई लिस्ट जारी देखें अपना नाम
महात्मा गाँधी मनरेगा जॉब कार्ड की योजना प्रधानमंत्री के द्वारा चलायी गयी थी! यह योजना महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी act 2005 के अंतर्गत पूरे देश में सभी ग्रामीणों के लिए 100 दिन का रोजगार प्रदान करने को कहा गया था! जिसकी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 जारी कर दी गयी है! जिन ग्रामीणों का नाम लिस्ट में शामिल है! उन्हें ग्राम पंचायत के दवारा 100 दिन का गारंटी जॉब कार्ड मुहया कराया जायेगा! जिसमे 18 वर्ष के पूर्ण नागरिक कुशल कार्य करने में निपुण है! तो इस कार्ड में लाभार्थी का नाम होगा! और उसके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी फीड होगा! यह डाटा ग्राम पंचायत के प्रधान के पास होगा!
इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा! जिसमे आपको हम बताएगे! कि कैसे आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है! या आपका नाम उसमे है! या नहीं!
Narega Job Card का मुख्य Purpose
भारत सरकार ने यह योजना चलायी थी! जिसके तहत सभी ग्रामीण जिलो के नागरिको को हर साल कम से कम 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जायेगा! जिसके तहत बेरोजगार नागरिको को आर्थिक जीवन में सुधार करने के लिए यह रोजगार दिया जाता है! और इस योजना का वही लोग लाभ ले सकते है! गरीब है मजदुर वर्ग से आते है! उन्हें ही सिर्फ जॉब कार्ड का लाभ दिया जायेगा!
अगर इसमें से आप बेरोजगार और मजदुर वर्ग से है! तो आप अभी ही नरेगा जॉब कार्ड कि अधिकारिक website पर जाकर online आवेदन कर सकते है! और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है!
यह भी पढ़े :Pm Kisan beneficiary Status: 2023
Narega Rojgar Card के लाभ
नरेगा जॉब का लाभ यह कि आप अपने घर से 100 दिन कि गारंटी जॉब कर सकते है! और भारत सरकार के द्वारा आपको इसमें रोजगार दिया जायेगा! आपके परिवार के भरण पोषण के लिए इसके साथ ही आर्थिक मदद कि जाएगी! नरेगा जॉब कार्ड कि नयी लिस्ट जारी हो चुकी है! उसको चेक करने के लिए आप अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर देख सकते है! या फिर आप अपने फ़ोन से चेक कर सकते है! और इसकी लिस्ट online डाउनलोड भी कर सकते है! अपना कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है!
Narega Job Card में दिया जाने वाला work
- सिंचाई का काम!
- आवास निर्माण का कार्य!
- गौसाला बनवाने का काम!
- नहर विभाग का काम!
- नाली बनवाने का काम!
- वृक्षारोपण का कार्य!
नरेगा जॉब कार्ड में लगने वाले document
- आधार कार्ड!
- राशन कार्ड!
- जाति प्रमाण पत्र!
- निवास प्रमाण पत्र!
- मोबाइल नंबर!
- फोटो!
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने कि eligibility क्या होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए!
- आवेदक का राशन कार्ड होना चाहिए!
- आवेदक कि आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक कम करने में निपुण व इच्छुक होना चाहिए!
Narega Job Card कि List में कैसे देखें अपना नाम
महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में पत्र लोगो को यह जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है! इस लिए अगर अपने भी इसमें अपना नरेगा कार्ड online करवाया है! यह जानकारी आपके ग्राम पंचायत में किन किन के लोगो ने इसमें online करवाया है! इसका पूरा डाटा प्रधान के पास होता है! इसलिए आप इसको online भी चेक करवा सकते है! और नयी सूची भी जारी हो चुकी है!
Narega Job Card में online Apply कैसे करेंगे
- नरेगा जॉब कार्ड में अपना नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले नरेगा कि आधिकारिक website पर जाना होगा!
- इसकी official website https://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx पर जाना होगा!
- अब आप link को open करेगे तो इसका होम पेज open होकर आ जायेगा!
- अब आपको नरेगा जॉब कार्ड के link पर click करना होगा!
- अब यहाँ पर आपके सामने एक form open होकर आयेगा अब आपको इसमें ग्राम पंचायत और विकास खंड एवं जिले का नाम fill करना होगा!
- अब आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का डाटा विवरण fill करना होगा ताकि इनको भी मनरेगा के अंतर्गत काम मिल सके!
- अब यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन form पूरा भरने के बाद आपको नीचे आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान लगाना होगा!
- पंजीकरण form के साथ ही document भी सभी लेकर जाने पड़ेंगे!
- अब आपको तैयार किये गए जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन form को अपने कार्यालय में जमा कर दे!
इस तरह आप अपना नाम और लिस्ट चेक कर सकते है! दोस्तों हमें आशा है! की आपको हमारे द्वारा बताये गए आसान तरीको से देख सकते है!