Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana New Portal Launch 2022-23

0
1028
Kanya Utthan Yojna New Portal Launch 2022-23

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022: दोस्तों आज हम आप को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! इस योजना के भीतर ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी! आप को बता दें की इस योजना को बिहार के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू किया गया है! यदि आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आप को इस पोस्ट को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा! जिस के लिए ऑफिसियल पोर्टल भी लांच कर दिया गया है! जो की 03 दिसम्बर को लागू कर दिया जायेगा!

Online application portal will open from December 3

दोस्तों यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करने के इच्छुक है! तो आप अगले महीने की तीन तारीख यानी 03/Dec/2022 से कर पाएंगे! 03/Dec/2022 को इस पोर्टल को पूरी तरह से ओपन कर दिया जायेगा! यह पोर्टल Education Department Bihar की तरफ से Launch किया गया है!

These girl students will have to apply on the old portal only

दोस्तों आप को बता दें की अप्रैल 2021 से पहले ग्रेजुएशन पास करने वाली जिन छात्राओं ने Old Portal पर ऑनलाइन अप्लाई किया है! और उन का प्रमाण पत्र किसी वजह से निरस्त हो गया है! तो उन को पुराने पोर्टल पर ही ऑनलाइन करना होगा! जिस के लिए निदेशालय से गाइडेंस जारी होगा!

A technical workshop was organized

दोस्तों आप को बता दें की NIT पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल को ले कर के तकनीकी कार्यालय का आयोजन किया गया था! इसमें BRA बिहार यूनिवर्सिटी के DSW डॉ अभय कुमार सिंह सहित एक Technical Expert शामिल हुए! वर्कशॉप से वापस होने के बाद BRA बिहार यूनिवर्सिटी के DSW डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया की bihar एजुकेशनल डिपार्टमेंट की तरफ से 26 Nov 2022 तक विश्विद्यालय के स्तर से 3 डाक्यूमेंट्स New Portal पर उपलोड करने को कहा गया है! जो की ग्रेजुएशन का रिजल्ट TDC रिजल्ट कॉलेज की सम्बधता और तमाम कोर्स की मान्यता के डाक्यूमेंट्स हैं!

Girl students of the vocation course will also get the benefit

दोस्तों मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अब वोकेशनल कोर्स के साथ ही विश्वविद्यालय के सम्बद्ध डिग्री कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी दिया जाता है! BRA बिहार University के DSW ने बताया की शिक्षा विभाग की तरफ से कन्या उत्थान योजना के लिए Online एप्लीकेशन पोर्टल लांच कर दिया गया है! अब इस पोर्टल के माध्यम से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं इस योजना के भीतर आवेदन कर पाएंगी!

यह भी पढ़ें: Big Update For 12 Crore Farmers: 31 दिसम्बर तक करे ये काम

BRABU released the result of only one session

BRABU के DSW डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया की नया पोर्टल ओपन होने के बाद छात्राएं ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगी! इसके बाद उनका सत्यापन करने के बाद बहुत ही जल्द उन के बैंक अकाउंट में राशि को भेज दिया जायेगा! BRABU ने अभी April 2021 से अब तक केवल एक सत्र 2018-21 का ही परिणाम जारी किया है!

Prepare this certificate before the application

कन्या उत्थान योजना के भीतर आएदं करने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र तैयार रखने होंगे! जैसे

  • आधार कार्ड
  • मूल अंकपत्र
  • बैंक पासबुक
  • आवासीय प्रमाण पत्र की स्कैन की गयी कॉपी
  • इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र
  • Aadhar card
  • original mark sheet
  • bank passbook
  • Scanned copy of residential certificate
  • mark sheet obtained from internet
  • joint account या अंकपत्र पर दर्ज नाम से अलग बैंक अकाउंट की जानकारी देने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा!