Table of Contents
Mobile Se Check Kare LPG Gas Subsidy
Mobile Se Check Kare LPG Gas Subsidy: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! की गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं! और अगर आपको गैस की सब्सडी नहीं मिलती है! या आपको सब्सडी मिल रही है लेकिन आप चेक नहीं कर पा रहे हैं! तो आज हम आपको बताने वाले हैं की आप गैस सब्सडी कैसे चेक कर पाएंगे!
How To Check Gas Subsidy
जो भी Gas Connection धारक है! उन सभी के लिए Government की तरफ से Gas सब्सडी दी जाती है! जिन लोगों का बैंक अकाउंट आधार से link नहीं है! या गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड link नहीं है! तो उन लोगों को गैस सब्सडी प्राप्त नहीं हो पाती है! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे की आपको यह status कैसे चेक करना है! की आपको गैस सब्सडी प्राप्त होरही है या नहीं! और आप किस प्रकार गैस सब्सडी को चेक कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें: How To Check TDS, अब ऐसे चेक करे यहाँ से
How To Check Online Gas Subsidy
- सबसे पहले आपको Mobile या Computer के इन्टरनेट के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे गैस सब्सडी चेक कर सकते हैं!
- इसके अलावा यदि आप चाहे तो आप गैस वितर्क के कस्टमर केयर नंबर पर बात कर के भी गैस सब्सडी के बारे में जानकारी ले सकते हैं!
Mobile और Laptop से गैस सब्सडी कैसे चेक करे
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Mylpg.in पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको एक आप्शन Click To Give LPG सब्सडी दिखाई देगा! जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर के आएगा!
- यहाँ पर आपको अपनी गैस एजेंसी को सेलेक्ट करना होगा!
- फिर आप गैस वितरण कम्पनी के पास पहुँच जायेंगे!
- इसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Give me Your Feedback का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना है!
- इस पर क्लिक करने के बाद आप फीडबैक के पेज पर आ जायेंगे!
- अब आपको यहाँ पर सिलेंडर का एक आइकॉन दिखाई देगा!
- आपको इस पर क्लिक करना रहेगा!
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर के आएगा!
- यहाँ पर आपको अपनी कोई भी एक समस्या लिखनी होगी और प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे बताये हुए तरीके को अपना कर Subsidy Related को क्लिक करना है!
- फिर आपके सामने एक और Page Open हो कर के आएगा!
- इसके बाद आपको सब कैटेगरी में सब्सडी Note Receave पर Click करना है! इसके बाद आपको यहाँ पर आपको अपना Mobile Number या LPG आईडी डालनी होगी!
- फिर आपको चेक मार्क लगाकर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस पर Click करने के बाद आप अपनी सब्सडी का status चेक कर पाएंगे!