UP Gehu Kharid Registration 2023: UP गेहू खरीद किसान पंजीकरण

0
588

UP Gehu Kharid Registration 2023: UP गेहू खरीद किसान पंजीकरण

UP Gehu Kharid Registration 2023: UP गेहू खरीद किसान पंजीकरण:दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के  गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन सर्विसेज प्रदान कर रहे हैं! UP के किसान अपनी फसल को राज्य सरकार को बेचना चाहते हैं!  किसानों के लिए राज्य  सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है! जिस पोर्टल का नाम है खाद्य एवं रसद विभाग
Uttar Pradesh E-Purchasing System / E Uparjan Portal. eproc.up.gov.in online portal के माध्यम से राज्य के किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा! रजिस्ट्रेशन करने  के बाद किसान अपनी रबी की फसल गेहूं को कम से कम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं! दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से UP गेहू खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण के बारे में जानकारी देने वाले हैं!

UP Gehu Kharid 2023 – E-Procurement System

UP राज्य सरकार अप्रैल से अपने राज्य के किसानों से कम से कम समर्थन मूल्य  पर गेहूं खरीदने का कार्य शुरू कर रही हैं! राज्य के जो किसान अपनी फसल को बेचना चाहते हैं! तो वह खाद्य एवं रसद विभाग E-Procurement System की Official Website पर जा कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

Wheat purchased from 3,99,935 farmers

UP Government के द्वारा कोरोना  चलते UP में गेहू खरीद की प्रक्रिया जारी है! अब तक 20.50 लाख मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है! यह खरीद कम से कम समर्थन मूल्य पर लगभग 399935 किसानों से की जा सकेगी! उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा खरीद करने की जिम्मेदारी 11 एजेंसियों को सौंपी गयी थी! इन 11 एजेंसियों में से 7 एजेंसियों ने क्रय केंद्र संचालित किया गया है! लगभग 3252 क्रय केंद्र उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के द्वारा संचालित किये गए हैं! जिन में लगभग 9 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है!

Government के द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश में 5612 क्रय केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं! इसी के साथ राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् द्वारा 48 जिलों में 110 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किये जा चुके हैं! इन केंद्रों पर कम से कम समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क़्वींटल की दर निर्धारित की गयी है! जिस से 46982 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी हैं! Government के द्वारा अब तक 8523 किसानों को 92.78 करोड़ रूपये का भुगतान भी गेहूं खरीद पर किया जायेगा!

Transparency will be ensured in UP Gehu Kharid

प्रस्तावित क्रय नीति के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण प्रमुख सचिव खाद्य और रसद वीना कुमारी जी के द्वारा भी प्रस्तुत किया गया है! मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस प्रस्तुतिकरण में विभन्न प्रकार के सुझाव प्रस्तुत किये गए हैं! उन के द्वारा बताया गया क्रय केंद्रों पर कई प्रकार के इंस्टूमेंट जैसे की नमी मापक यंत्र, डबल जाली का छलना, इलेक्ट्रॉनिक काँटा आदि उपलब्ध करवाया जायेगा!

Navigation signs at shopping centers

मुख्यमंत्री जी के द्वारा क्रय केंद्रों पर पथ प्रदर्शक चिन्ह लगाए जाने के निर्देश दिए गए! तथा ग्राम पंचायतों में क्रय केंद्रों की लिस्ट वाली Wall Penting करवाई जानी महत्वपूर्ण बताई गयी है! जिस से किसानों को सुविधा होगी! मुख्यमंत्री जी के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की गेहूं खरीद की पूरी प्रणाली में पारदर्शिता सुनिक्षित की जाए! किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े! किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े! किसानों को गेहूं का समय से भुगतान किया जाएगा! अधिकारियों के द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को सरल तरीके से आयोजित किया जायेगा!

The objective of Uttar Pradesh Wheat Purchase Farmer Scheme

सम्पूर्ण देश में Lock Down की वजह से किसान किसान अपनी फसल को बेच नहीं पा रहे हैं! जिस से उन को भारी नुक्सान उठाना पद सकता है! इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने Online Portal को Launch किया है! उत्तर प्रदेश के किसान अपनी गेहूं की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! जिस से किसानों की फसल समय से बिक जाएगी! और समय से  किसानों को पैसा भी मिल जायेगा! जिस से किसान अपना जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं!

Features of the e-procurement system

मंडियों में अपनी उपज को ले जाने से पहले सभी इच्छुक किसानों को UP e-Procurement Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर के टोकन प्राप्त करना होगा! ताकि जब उनकी बारी आये तभी वह मंडी में जाए! उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रदेश भर में गेहूं की खरीद के लिए 5500 खरीद केंद्र बनाये हैं! इस वर्ष 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के लिए 5500 खरीद केंद्र बनाये हैं! इस वर्ष 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का टारगेट रखा गया है! और गेहूं की खरीद 1925 रूपये क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रखी गयी है! राज्य के सभी किसानों को पंजीकरण के बाद टोकन ले और फिर केवल उसी दिन मंडी आएं जिस दिन का उन के पास टोकन है! इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन किसानों को दिया जायेगा! जो अपनी गेहूं की फसल को बेचना चाह रहे हैं!

यह भी पढ़ें:UP Bijli Bill Check Online यूपी बिजली बिल कैसे देखे, यहां से करे चेक

Documents of UP Gehu Kharid Online Farmer Registration 2023

  • किसानों को अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी के लिए खसरा-खतौनी खसरा संख्या और जमीन का रकबा और गेहूं का रकबा आदि देना जरूरी है!
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपने खेत का राजस्व अभिलेख से सम्बंधित जानकारी देनी होगी!
  • For information related to their land, it is necessary for the farmers to
  • provide Khasra-Khatauni Khasra number and area of ​​land and area of ​​wheat etc.
  • Aadhar card
  • mobile number
  • bank account passbook
  • passport size photo
  • You will have to provide information related to the revenue records of your farm!

Important points about UP Gehu Kharid Farmer Registration 2023

  • पंजीकरण में गेहूं के खेत का विवरण देना जरूरी!
  • खेत के विवरण में खतौनी/खसरा संख्या, गेहूं का रकबा भरना जरूरी!
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और उस का प्रिंट अवश्य ले लें!
  • Mobile Number दे कर के Registration Draft Print किया जा सकता है!
  • मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन में संसोधन किया जा सकता है!
  • जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है! रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा!
  • मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी भेजी जाएगी!
  • 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं की बिक्री के लिए SDM से सत्यापन करवाया जायेगा!
  • गेहूं के बेचने के बाद केंद्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य ले ले!

How to do UP Gehu Kharid Online Farmer Registration 2023?

  • सब से पहले आवेदक को खाद्य एवं रसद विभाग Uttar Pradesh e-procurement system की Official Website पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इसका होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने आपकी Computer Screen पर Next Page Open हो कर के आ जायेगा!
  • इस के बाद इस पेज पर 6 Steps ओपन हो कर के आ जायेंगे!
  • जिन्हे आप को एक के बाद एक भरना है!
  • सब से पहले आप को पंजीकरण प्रपत्र के  क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आप के सामने Next Page पर Kisan Registration Form Open हो कर के आ जायेगा!
  • जहां पर आप को अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरना होगा! इस के बाद आप को नेक्स्ट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • जिस के बाद रबी की फसल UP Gehu खरीद के लिए किसान ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र/फॉर्म  ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी  जानकारियों को जैसे- Address, Mobile Number, Aadhar Card Number, पिता, पति का नाम, तहसील, जनपद आदि को भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!