Mahila Swayam Sahayata Samuh: 2023
दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से महिला स्वंय सहायता समहू से सबंधित सभी जानकारी देंगे! जिससे आपको इसके बारे सब कुछ पता चल सकेगा! इस लिए आप हमारे साथ अंत बने रहे! ग्रामीण क्षेत्र में स्वंय सहायता करने वाली महिलाओ के यह योजना सरकार ने चलाई थी! जिससे महिलाये भी अपने खुद पर निर्भर रह सके इसके लिए सरकार उन्हें पैसा देती है! इसके साथ ही और भी कई योजनाये सरकारी योजनाओ का लाभ देते थे!
Table of Contents
Mahila Swayam Sahayata Samuh: 2023
कुछ महिलाओ को इस बारे में भी कुछ जानकारी नहीं पता है! तो आप आपको हम इसमें बताएगे की किस तरह सी महिलाओ को कौन कौन से लाभ मिलते है! और अब कौन कौन मिलेगे ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने स्वयं सहायता समूह बनाने की योजना शुरू किया है! ताकि 10से 12 महिलाये ग्रुप बनाकर सरकारी योजना के लाभ ले सके! इसके साथ ही सभी स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज के 110000 लोन प्रदान करते है! ताकि रोजगार शुरू कर सके और किसी महिला को लोन के लिए बैंक का चक्कर लगाना ना पड़े इसलिए वेबसाइट लांच किया है!
महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को क्या मिलेगा
स्वंय सहायता समूह में किस तरह की मिलेगी नौकरी
स्वंय सहायता कि महिलाओ को उनकी योग्यता के अनुसार बैंक सखी की नौकरी, मनरेगा की नौकरी, बिजली सखी की नौकरी, बीसी सखी की नौकरी, स्वास्थ्य सखी की नौकरी, समूह सखी की नौकरी , कृषि सखी की नौकरी ,पशु सखी की नौकरी इन सभी में आवेदन करने के लिए महिलाओ को छुट मिलती है!
यह भी पढ़े: Free Laptop Tablet Yojana form apply
महिला स्वंय सहायता समूह गठन के 3 महीने होने पर
महिला स्वंय सहायता समूह गठन के तीन महीने पूरे होने! पर उनको समूह से संबंधित रजिस्टर पेन कॉपी आदि! की सामान को लेने के लिए सरकार उन्हें हर समूह में 1500 रुपये दिए जाते है! जो बैंक में वापस नहीं लिए जायेगे या सरकार उन पैसो को वापस नहीं लेगी!
महिला स्वंय सहायता समूह गठन के 6 महीने होने पर
महिला स्वंय सहायता समूह गठन के 6 महीने पूरे होने पर प्रदेश या केंद्र सरकार महिलाओ के हर समूह को 15000 रुपये देती है! लेकिन यह धनराशि उन्ही महिलाओ को दी जाएगी जिनके समूह लगातार चल रहे है! और उनमे सभी कार्य अच्छे से रहे है! और सभी नियमो का पालन कर रही हो! आप इन पैसो को इसी से संबंधित किसी भी कार्य या कम में खर्च कर सकती है जिन्हें सरकार वापस नहीं लेगी!
स्वंय सहायता समूह Loan yojana
महिला स्वंय सहायता समूह को रोजगार शुरू करने के लिए बिना ब्याज के सरकारं 50000 रुपये से लेकर 1 लाख 10 हजार तक loan प्रदान करेगी! और साथ ही आपको इसके लिए कही भी बैंक के चक्कर लगाने नहीं पड़ेगे सरकार ने इसके लिए अलग website बनाई है जिससे आप आवेदन और लोगिन कर सकते है!
स्वंय सहायता समूह के लिए online process क्या है
- महिला स्वंय सहायता समूह को इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा इसकी Official website https://nrlm.gov.in/outerReportAction.do?methodName=showIndex#gsc.tab=0
- ऊपर दिए हुये link को open करना होगा आपको उसके बाद ग्रामीण अजीविका मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा! जिसमे quick linksके विकल्प में जाने परSHG bank loan के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे चुनना है!
- अब नया पेज open होगा इसमें आपको तीन स्टेप दिखाई देंगे जिसमे आपको यूजरनेम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर login कर देना है!
- लॉगिन करने के बाद लोन के लिए आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit कर देना है!
- फिर कुछ दिनों बाद आपके समूह खाता में लोन की राशि भेज दिया जायेगा! जिसे आप बैंक जाकर कभी भी निकाल सकते है! इस प्रकार स्वयं सहायत समूह घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है!