LIC Jeevan Labh Scheme Details: LIC में मात्रा 250 रूपये से निवेश शुरू कर बना सकते है 50 लाख तक

0
1855

LIC Jeevan Labh Scheme Details: LIC में मात्रा 250 रूपये से निवेश शुरू कर बना सकते है 50 लाख तक

LIC Jeevan Labh Scheme Details: LIC में मात्रा 250 रूपये से निवेश शुरू कर बना सकते है 50 लाख तक: बता दें की Government Schemes की तरफ भारतीय जीवन बीमा निगम के भीतर निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है! इस के भीतर family insurance के साथ साथ निवेश की गयी राशि सुरक्षित रहती है! दोस्तों यदि आप भी बीमा योजना में निवेश करना चाह रहे हैं! यदि आप भी बीमा योजना के भीतर निवेश करना चाहते हैं! तो हम आप सभी को LIC की एक Scheme के बारे में बताने वाले हैं!

जिस के भीतर आप प्रत्येक दिन 250 रूपये से ज्यादा निवेश कर के 54 लाख रूपये तक की राशि बनाई जा सकती है! भारतीय जीवन बीमा निगम की योजना जीवनलाभ योजना है! जो Non linked and profit plan है! यह पालिसी होल्डर की मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है! और अगर पालिसी होल्डर मैच्योरिटी तक ज़िंदा रहता है! तो उस को मोती रकम मिलती है! इस LIC Jeevan Labh Yojana के तहत निवेशकों की अपनी इच्छा के अनुसार अपनी प्रीमियम की राशि अवधि चुनने का अधिकार है!

Benefits of LIC Jeevan Labh Policy

दोस्तों बता दें की यदि आप LIC Jeevan Labh Policy के Life Benefit में निवेश करते हैं! तो मैच्योरिटी पर आप को रेवरसनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ दिया जाता है! बता दें की इस योजना के भीतर 8 साल से 59 साल का कोई नागरिक निवेश कर सकता है! इस भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी के भीतर बीमाधारक 10, 13, और 16 वर्ष के लिए पैसा जमा कर सकते हैं! 16 से 25 साल की मैच्योरिटी पर पैसा दिया जायेगा!

How to get more than 54 lakhs, understand the calculation

दोस्तों बता दें की यदि कोई व्यक्ति LIC Jeevan Labh Policy में प्रत्येक दिन 256 रूपये बचाता है! प्रत्येक माह 7700 रूपये निवेश करता है! तो आप को वार्षिक 92,400 रूपये जमा होंगे और यह पैसा आप को 25 साल की आयु में 25 वर्ष तक मिलेगा!

This premium will have to be paid every year

दोस्तों यदि आप 54 लाख रूपये की राशि पाना चाहते हैं! तो आप को 25 साल अवधि वाली भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसी लेनी होगी! जिस के भीतर आप को बीमा के लिए 20 लाख रूपये की राशि चुननी होगी! ऐसे में आप को प्रत्येक वर्ष प्रीमियम के तौर पर 92,400 रूपये की राशि जमा करनी होगी! LIC जीवन लाभ पालिसी लेने की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष है! इस स्थिति में आप को प्रत्येक वर्ष प्रीमियम के तौर पर 92,400 रूपये जमा करने होंगे! इस प्रकार आप को 7700 रूपये प्रति माह और 253 रूपये प्रति दिन का निवेश करना होगा! अब आप की जान जीवन लाभ पालिसी मैच्योर होगी तो आप 54.50 लाख रूपये मिलेंगे!

यह भी पढ़ें: MP CM Jan Awas Yojana Registration Form 2022

Age Range

LIC के हिसाब से यदि कोई व्यक्ति LIC जीवन लाभ पालिसी की अवधि को 21 साल के लिए चुनता है! तो इस के लिए पुलिस लेते वक्त आप की आयु 54 साल से काम होनी चाहिए! 25 साल की पालिसी अवधि के लिए व्यक्ति की आयु 50 साल होनी चाहिए! पालिसी की मैच्योरिटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष राखी गयी है! अगर पालिसी अवधि के दौरान किसी किसी पालिसी होल्डर की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है! तो इस का लाभ नोमनी को दिया जाता है!