Khet Talab Yojana Application Form 2022

0
986

Khet Talab Yojana Application Form 2022

Khet Talab Yojana Application Form 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है!खेती का महत्वपूर्ण हिस्सा सिंचाई है! जिस के लिए किसानों को जल की आश्यकता होती है! हमारे देश के ज्यादातर किसान बिजली से चलने वाले ट्यूबवेल या अन्य स्तोतों से जल की प्राप्ति करते हैं! जिस की वजह से दिन प्रति दिन भू जल का स्तर नीचा होता जा रहा है! साथ ही किसानों को ज्यादा लागत लगानी पड़ती है! इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए! खेत तालाब योजना की शुरुआत की है! इस योजना के भीतर राज्य के किसानों को उनके खेत के एक भाग को तालाब में परिवर्तित करने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी! इन तालाबों में बारिश के पानी को एकत्र किया जायेगा! बाद में इस पानी का उपयोग किसान खेत की सिंचाई में कर पाएंगे!

आपको बता दें की UP Government द्वारा सन 2013 में खेत तालाब योजना को शुरू किया गया था! जिसे Government ने किसी वजह से बीच में ही रोक दिया था! परन्तु हमारे देश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने इस योजना के महत्व को देखते हुए इस को दोबारा से राज्य में लागू कर दिया! इस योजना के जरिये किसानों को उनके खेत के एक हिस्से को तालाब में बदलने का अनुदान प्रदान किया जाता है! यह अनुदान आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत होता है! इस योजना को मुख्य रूप से जल संरक्षण के लिए शुरू किया गया है! ताकि किसान भारिश के पानी को संरक्षित कर के इस पानी को सिंचाई के लिए उपयोग कर सकें! साथ ही तालाब में मछली पालन भी कर सकते हैं! जिस से वह इनकम भी कर सकते हैं! यह योजना राज्य के भू जल स्टार को नियंत्रित करेगी!

Grant amount under Khet Talab Yojana 2022

इस योजना के भीतर प्रदेश Government ने किसानों को खेत में तालाब का निर्माण करने पर आने वाले खर्चे का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है! छोटे तालाबों का निर्माण करने पर लगभग 105000 रूपये का खर्च आता है! इस खर्चे का Government के द्वारा 50 प्रतिशत यानी 52500 रूपये सरकार के द्वारा वहन किये जाते हैं! और आपको बता दें जब बड़े तालाब का निर्माण होता है! तो 228400 रूपये का खर्च आता है! जिसका 50 प्रतिशत मतलब अधिकतम 114200 रूपये का खर्च उत्तर प्रदश गवर्नमेंट के द्वारा स्वयं वहन किया जाता है! साथ ही बता दें प्लास्टिक लाइनिंग के काम पर आने वाले खर्च में 75000 की एक्स्ट्रा राशि और दी जाती है!

दोस्तों अब तक राज्य में UP खेत तालाब योजना के माध्यम से 2 हजार से भी ज्यादा तालाबों का निर्माण हो चुका है! आपको बता दें की बुंदेलखंड के चित्रकूट, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललित पुर में यह तालाब बनाये जा चुके हैं! अभी राज्य में 3300 न्यू और तालाब बनाने का काम किया जा रहा है!

Size of pond under UP Khet Talab Yojana 2022

  • बड़े तालाब का आकार- 35*30*3 मीटर
  • छोटे तालाब का आकार-22*20*3 मीटर 

Phases of Khet Talab Scheme Uttar Pradesh

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना को हमारी UP Government ने दो फेजों में बंटा था!

First Phase-

UP के बुंदेलखंड डिस्ट्रिक्ट में इस योजना को सब से पहले शुरू किया गया था! जहाँ पर लगभग 2 हजार तालाबों का निर्माण किया गया था! इन तालाबों के निर्माण में जो पैसा खर्च हुआ था! वह लगभग 12.20 करोड़ रूपये का खर्च था!

Second Phase-

इस योजना के दूसरे फेज में बुंदेलखंड क्षेत्र के 44 Districts एवं 167 अतिदोहित व क्रिटिकल श्रेणी का चयन किया होगा! जिन में 3084 तालाबों का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है! जिस पर सरकार के द्वारा 27.88 करोड़ रूपये का खर्च किया गया है!

Khet Talab Yojana will increase the income of farmers along with ensuring water availability

UP में इस योजना के माध्यम से संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को सम्रद्ध एवं शशक्त बनाने का फैसला लिया गया है! इस योजना के माध्यम से किसानो को सम्रद्ध एवं शसक्त बनाने का फैसला लिया गया है! इस योजना के जरिये किसान निर्मित हुए तालाबों के माध्यम से खेतों की सिंचाई आसानी से करने के साथ साथ मछली और सिंघाड़ा की खेती भी कर पाएंगे! जिस से उन की आय में वृद्धी होगी!

Purpose of UP Khet Talab Yojana 2022

इस योजना को मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के किसानों को उनके खेत के आधे क्षेत्र में तालाब बना कर के सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाना है! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! उत्तर प्रदेश में सब से अधिक धान की खेती की जाती है! जिस में सब से ज्यादा पानी की खपत होती है!

लेकिन गिरते हुए जल स्तर की वजह से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी प्राप्त करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है! इन सभी समस्याओं को देखते हुए UP Government ने अपने राज्य में इस योजना को शुरू किया है! इस योजना के जरिये किसानों को खेती की सिंचाई करने के लिए अपने खेतों में तालाब बनवाने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा! अब राज्य के किसान इस योजना के द्वारा बनाये गए तालाबों में बारिश के पानी को इकट्ठा कर के इसका इस्तेमाल वह अपने खेतो में सिंचाई के रूप में करेंगे!

यह भी पढ़ें: Rashtriya Parivarik Labh Yojana Application Form

Benefits and Features of Khet Talab Scheme

UP Government अपने राज्य के किसानों के हित में इस योजना को शुरू किया है! सरकार के द्वारा इस योजना को मुख्य रूप से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है! इस योजना के भीतर किसानों को उनके खेत में तालाब बनवाने पर किसानो को 50% का अनुदान दिया जायेगा!

Eligibility under Uttar Pradesh Khet Talab Yojana

  • आवेदक एक रजिस्टर्ड किसान होना चाहिए!
  • किसान किसी अन्य तालाब योजना का लाभ न ले रहा हो!
  • किसान उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना के भीतर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक एवं लघु सीमान्त किसान ही इस योजना के भीतर लाभ उठा सकते हैं!

Required Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Aadhar card
  • Address proof
  • caste certificate
  • land papers
  • identity card
  • bank account
  • mobile number
  • passport size photo

How to apply under Khet Talab Yojana Uttar Pradesh 2022?

  • सबसे पहले आपको क्रषि विभाग UP Government की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Website का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको योजनाओं के Section के तहत मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजनाओं के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको राज्य प्रायोजित के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक नया Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Page पर आपको खेत तालाब योजना को Select करना है!
  • इस के बाद आपके सामने एक और New Page Open हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने Registration Form ओपन हो कर के आएगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!

Khet Talab Yojana: How To Upload Bill For?

  • सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आयेगा!
  • Home Page पर आपको Important Information के Section में जाना होगा!
  • इसके बाद आपको खेत तालाब हेतु बिल अपलोड करें के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को भरना होगा!
  • फिर आपको Next के Button को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने एक और पेज खुल कर के आएगा!
  • इस पेज पर आपको बिल अपलोड करना होगा!