Table of Contents
Karma Yogi Mandhan Yojana 2023 New Update
कर्म योगी मानधन योजना आवेदन
दोस्तों आपको हम अपने इस आर्टिकल में इस नई योजना के बारे में बताएगे जिसके बारे आपको पता भी होगा अगर नहीं जानते है! तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे आपको इससे संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी!
Karma Yogi Mandhan Yojana
यह योजना सरकार के द्वारा अभी जल्द में चलायी गयी है! जिसे प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 के नाम से केन्द्रीय बजट के दौरान 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा घोषणा कि गयी थी! इस योजना के तहत हमारे देश के जो भी छोटे दुकानदार है या फिर जो लोग छोटा मोटा कारोबार या व्यापार कर रखे है! उन सभी लोगो को जी एस टी के तहत पंजीकृत करना होगा! उसमे जिनका वार्षिक कारोबार 1.5 करोंड होगा उन सभी को प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 के लाभार्थी को इसकी सवीकृत कि जाएगी! पंजीकरण के लिए 3.2 लाख जनसेवा केंद्र CSC को यह काम सौंप दिया गया है!
यह भी पढ़े:Ration Card Village Wise New List 2023
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
इस योजना के सफल कार्य क्रम के लिए सरकार भारतीय जीवन बीमा LIC को एक नोडल एजेंसी के लिए चुना था! इस योजना में आवेदन करने के लिए आप कोई छोटे कारोबार होंगे! या व्यापारी हो उन सभी की आयु कम 18 से निचे नहीं होनी चाहिए 40 वर्ष तक सिमित है! और उन लाभार्थियों को 60 साल कि उम्र के बाद सरकार उन्हें 3000 रुपये पेंशन प्रति महीने दी जाएगी इसके लिए सरकार के द्वारा जो उम्र को चयनित किया है! वह न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखा गया है और 18 वर्ष की उम्र वालों को रखा गया है! उन को न्यूनतम ₹55 प्रीमियम हर महीने देना होगा और उसके साथ ही 40 वर्ष की उम्र वाले जो अधिकतम उनको ₹200 का प्रीमियम हर महीने देना होगा!
इसकी ऑफिसियल website https://cscportal.in/pradhan-mantri-shram-yogi-maan-dhan-yojana/
PM Karam Yogi Mandhan Yojana क्या है
इस योजना के अंतर्गत पेंशन के रूप में मिलने वाले रुपये उनके सीधे बैंक account में जायेगे! इसके लिए आपके बैंक account में आधार link करवाना होगा इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन में अपना जीवन यापन कर सकते हैं! और अच्छी खासी जिंदगी जी सकते जिससे वह वृद्ध होने के बाद भी किसी पर आश्रित नहीं होंगे! और वह आत्मनिर्भर होंगे उनसे उनकी भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की समस्या को या परेशानी को समाधान अच्छे से कर सकते हैं!
इस योजना का मुख्य purpose क्या है
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना इसका मुख्य उद्देश्य यह है की हमारे यहाँ देश में जितने भी कारोबारी है! या व्यापारी है! जो अपना वृद्ध वस्था में कारोबार नहीं चला पायेगे तो उनको आगे इससे परेसनियो का सामना करना पड़ेगा !उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ही कमजोर हो जाएगी! तो इसी लिए सरकार ने एक नयी योजना यह बनाई है! जिससे उनकी समस्या का हल आसानी से निकल आयेगा! वे आत्मनिर्भर होकर अपना कार्य कर सकेगे और इस पेंशन की मदद से कारोबारियों को तथा व्यापारियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए कोशिश की जा रही है!
PM Karam Yogi Mandhan Yojana की विषेश्ताये
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 के बीच में होनी चाहिए!
- उन सभी लाभार्थियो को 60 साल कि उम्र के बाद उन्हें सरकार की तरफ से 3000 रुपये का लाभ मिलेगा!
- इसका लाभ छोटे कारोबारी और देश के सभी व्यापारियों को मिलेगा!
- इसका लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने online करवाया है!
- इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगी!
- सरकार के द्वारा पेंशन अमाउंट मानसिक रूप से सभी लाभार्थियों के खाते में सीधे बैंक का स्थानांतरण के माध्यम से भेजा जाएगा!
इसमें आवेदन के लिए Important Document
- बैंक खाता आधार से link!
- आधार कार्ड!
- GST पंजीकरण संख्या!
- पासपोर्ट साइज फोटो!
- राशन कार्ड!
- आय प्रमाण पत्र!
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2023 में apply कैसे करें
- इसमें online आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा!
- अब आप वहा पर अपने जरुरी document लेकर जाना होगा! CSC एजेंट के पास अपने सभी दस्तावेज जमा कर दें और उसके बाद आपको जन सेवा केंद्र अधिकारी के द्वारा online form भरा जाएगा!
- आवेदन पत्र भरने के बाद आपको फाइनल रूप में जमा किया गया आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा! और उसके भविष्य के लिए संभाल कर रखने के लिए इस योजना के सभी लाभ को प्राप्त कर सकते हैं!
दोस्तों इस तरह आप अपना आवेदन कर सकते है! और अपना नजदीकी CSC center जाकर अपना form भरवा सकते है आपको मैंने इसमें सभी information दे दी!