Jan Aadhar card registration Rajsthan portal

0
114
Jan Aadhar card
Jan Aadhar card

Jan Aadhar card registration Rajsthan portal

Jan Aadhar card

यदि आप भी राजस्थान के रहने वाले है! और आप भी government के द्वारा दिए जाने वाले लाभ को प्राप्त करना चाहते है! तो दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े उम्मीद है! की आप पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है! क्योंकि राजस्थान सरकार ने एक ऐसी स्कीम को जारी किया है! जिसकी सहायता से आप किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं! चलिए जानते हैं!

दोस्तों आपको बता दे की government के द्वारा बहुत सी योजनाओ की शुरुआत की जा रही है! जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिको के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके! बहुत बार ऐसा भी होता है! की कुछ लोग इस scheam के लिए उनकी eligibilty पूरी तरह से कम्पलीट है! फिर भी वे लोग इन योजनाओ के बारे में नही जानते है! और वे इसी वजह से सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ को प्राप्त नहीं कर पाते है!

government scheam

दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको बतायेंगे! की कैसे आप जन आधार कार्ड से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है! और कैसे इस scheam का प्रयोग कर सकते है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए! राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण किया जा रहा है! जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है! और उनके लिए कई स्कीम को भी आरंभ किया जा रहा है!

जाने आखिर क्या है! राजस्थान जन आधार कार्ड

दोस्तों आपको बता दे! की राजस्थान जन आधार कार्ड एक प्रकार का एक government document है! जिसके तहत राजस्थान के प्रत्येक नागरिक का डाटाबेस तैयार किया जायेगा! और दोस्तों इस कार्ड को आप पहचान पत्र के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है! राजस्थान आधार कार्ड लांच करने की घोषणा! government के द्वारा की गयी थी! यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा! वही सभी लोग जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाते थे! वह अब राजस्थान के जन आधार कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे!

जन आधार कार्ड को परिवारों और परिवार के सदस्यों की पहचान था! एड्रेस document के ररूप में भी इसका use किया जा सकता है इस government document में आप सभी लो बहुत प्रकार के government yojana से जुडी जानकारी मिलेगी! online के जरिये इस कार्ड में 10 अंक है पहचान की संख्या भी मौजूद होगी  जैसा कि आपको पता ही होगा कि आधार कार्ड में जिस तरह पहचान अंक होती है! उसी तरह राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के! जन आधार कार्ड में 10 अंकों की पहचान संख्या मौजूद होगी! राजस्थान जन आधार कार्ड से सरकार योजना का लाभ उठा सकते हैं!

Chief Minister Jan Aadhaar Card Scheme!

दोस्तों आपको बता दे! की राजस्थान government के द्वारा तैयार की गयी इस scheam के अंतर्गत! सभी सूचनाओ का databes तैयार किया जायेगा! राज्य के सभी परिवारों को एक नंबर एक कार्ड एक पहचान पत्र प्रदान किया जाता है! आधार कार्ड में परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पति दस्तावेज के रूप में मान्यता दी जाएगी! राजस्थान के लोगों को इस जनाधार का लाभ सरकारी योजनाओं की कॉमर्स और बीमा सुविधाओं के द्वारा मिलेगा!

Enrollment के बाद प्रत्येक परिवार को एक दर्शन किये! परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड जारी किया जायेगा! राज्य के प्रत्येक नागरिक किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते है! इस कार्ड के जरिये से और इस कार्ड के न होने! पर जो रशीद दी जाएगी नागरिको को उस रशीद के माध्यम से! नागरिक सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है!

घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बतायेंगे! की आप लोग किस तरह से घर पर रह कर आधार कार्ड के लिए online कर सकते है! जिसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए सभी बातो को ध्यान से पढ़े!

  • आधार को mobile number से link करने के लिए! आपको सबसे पहले UIDAIके officail page पर जाना है!
  • फिर आपको आधार कार्ड के update व conection पर जाना होगा!
  • जैसे ही आप update और conection पर click करते ही! आपके सामने एक new page open हो जायेगा!
  • इसके बाद यहाँ पर आपके सामने कुछ option देखने को मिलेंगे! जिसमे आपको update mobile number चुनना होगा!
  • इस न्यूज़ पेज पर आपके सामने मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए! आधार सुधार फॉर्म ओपन हो जाएगा!
  • इस new page पर आपके सामने mobile number को update करना होगा! फिर उस number पूरी जानकारी भरनी होगी!
  • प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करना है! ओटीपी के माध्यम से भी प्रमाणीकरण कर सकते हैं!
  • प्रमाणीकरण के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है!
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी!
  • इस रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है!, जिसे आप को संभाल कर रखना है!

New schemes covered under Jan Aadhaar Card? 

  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  • देवनारायण गर्ल्स स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • रोजगार सृजन योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बेरोजगारी भत्ता
  • ईपीडीएस
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल

Features of Jan Aadhar Card Eligibility are some of these types?

  • भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था! परन्तु इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है!
  • इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कार्ड धारक! का सारा बायोडेटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा!
  • प्रदेश की सरकार का कहना है! कि इस नए कार्ड के ज़रिये पहले से ज्यादा योजनाओ को जोड़ा जायेगा!
  • Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक होगा! जिससे हर व्यक्ति का अलग बॉयोडेटा तैयार किया जा सकेगा!
  • राजस्थान की सरकार को इस नए जन आधार कार्ड को जारी करने में! करीबन 17 -18 करोड़ रूपये का खर्च करना पड़ेगा!

Rajasthan Jan Aadhaar Card के लाभ?

  • इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा!
  • जन आधार कार्ड योजना की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा!
  • राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है!
  • इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी!

यह भी पढ़े Ration Card Big Update राशन में गेहूं चावल की जगह मोटा अनाज देने की आवश्यकता

Aadhaar card update correction like this

दोस्तों आपको बताते है! की आप यदि आपके आधार कार्ड में कोई  भी गलती है! तो आप कैसे सही करे!

  • यदि आप अपने आधार कार्ड में को भी एड्रेस को change करना चाहते है! तो सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र open करना होगा!
  • ब्राउज़र को open करने के बाद आपको इसकी official website पर जाना होगा!
  • जब आप UIDAI की OFFICAIL WEBSITE पर जाना होगा! तो आपको नीचे में एक एक प्रोसेस TO update ला OPTION दिखाई देगा इस option पर click करना होगा!
  • अब आप यहां पर अपने 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें!
  • अगर आपको कोई कैप्चा कोड नहीं आता तो आप रिफ्रेश कर सकते हैं!
  • जिससे आपको अपना कैप्चा कोड मिल जाए! आधार नंबर और कैप्चा कोड दोनों के बाद सेंड ओटीपी का एक विकल्प लेगा इस पर क्लिक करें!
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा! उस ओटीपी को नीचे खाली स्थान पर भरे और लॉगिन पर क्लिक कर दे!
  • अब आपके सामने एक page open हो जायेगा! यहाँ पर “Update Demographic Data” पर click करना होगा!
  • इसके बाद जो भी update करना हो उस option को चुने! आप एक साथ कई option को सेलेक्ट कर सकते है! इसके बाद प्रोसीड पर click करे!
  • आपको इनमें से कोई भी एक दस्तावेज अपलोड करना है!
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्ड यानी राशन कार्ड
  • नरेगा रोज़गार कार्ड
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक या एटीएम कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र
  • इसके बाद next पर click करना होगा

Valid Document

  • यहाँ पर आपके सामने एक पेज आ जाएगा! जहां ऊपर की तरह आपको अपना Date of Birth दिखेगा! जो पहले से आप के आधार कार्ड में है! करेक्शन करने के लिए नीचे आपको सबसे पहले अपना नया Date of Birth देना है! इसके बाद आपको!
  • एक Valid Document को अपलोड करना है!
  • अब आगे बढ़ने के लिए Preview पर क्लिक कर दें!
  • आपके सामने एक पेज आ जाएगा! इसमें कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक कर दे!
  • OTP डालकर नीचे के चेक बॉक्स पर क्लिक करें! और फिर “Make Payment” ऑप्शन को choose करें!
  • अब आपको ₹50 का पेमेंट यहाँ से करना होगा! यह पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं!
  • अगर आप यहाँ पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं! तो आपको Card Number, Expiry Date, CVV, Name on Card डालकर Proceed पर क्लिक करना है!
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा! उस OTP को नीचे खाली स्थान पर भर देना है! इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें! आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा!
  • इसके साथ ही आपको एक Recipt और Reference नंबर दे दिया जाएगा!