IRCTC Tatkal Ticket Booking अपनाए यह तरीका तुरंत कंफर्म होगा टिकेट

0
6301
IRCTC Ticket Booking

 

IRCTC Tatkal Ticket Booking अपनाए यह तरीका तुरंत कंफर्म होगा टिकेट

IRCTC Tatkal Ticket Booking अपनाए यह तरीका तुरंत कंफर्म होगा टिकेट: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हमारे भारत देश के सब से ज्यादा लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं! जिस का कारण यह होता है की ट्रेन का टिकेट कम कीमत पर मिलता है! बहुत बार टिकेट वक्त पर न मिलने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड जाता है! यदि आप भी ट्रेन से ज्यादा से ज्यादा सफ़र करते हैं! तो आप के लिए यह आर्टिकल काफी ज्यादा काम का होने वाला है! आज हम आप को बताने वाले हैं! की इस आर्टिकल के माध्यम से 1 दिन पहले कंफर्म टिकेट प्राप्त कर सकते हैं!

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की रेलवे टिकेट बुक करने के काफी सारे विकल्प देती है! जिन में से एक सुविधा तत्काल टिकेट बुकिंग की सुविधा है! जिस के माध्यम से आप यता के एक दिन पहले टिकेट बुक कर सकते हैं! बता दें इस के लिए आप को सामान्य टिकेट से ज्यादा शुल्क देना पड़ता है! परन्तु यह कीमत इतनी अधिक नहीं होती है! तत्काल बुकिंग स्लीपर, 3 AC, 2 AC और executive सहित सभी वर्गों के लिए होती हैं! आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट IRCTC Rail Connect App या Paytm जैसे! App या रेलवे स्टेशन से भी Book करवा सकते हैं! आप चाहे तो आप अपने घर से भी ऑनलाइन माध्यम से टिकेट बुक कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price आज सुबह 6 बजे जारी हुए नए रेट

Take care of time while booking tatkal tickets

दोस्तों बता दें की कुछ ट्रेनों के लिए तुरंत टिकेट बुकिंग की तारीख से एक दिन पहले होती है! यदि आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं! तो आप को एक दिन पहले तत्काल टिकेट बुक कर लेना होता है! यदि आप AC Class में तुरंत टिकेट बुक करना चाहते हैं! तो उस के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू हो जाति है! और यदि आप तत्काल कोटे में Non Ac Class (SL/2S/FC) में टिकेट लेना चाह रहे हैं! तो इस की Booking सुबह 11 बजे से शुरू होती है!

How much is the IRCTC fee?

दोस्तों जैसा की आप को पहले ऊपर बताया गया है! IRCTC तत्काल बुकिंग के लिए सामान्य टिकेट से ज्यादा शुल्क लगता है! यह शुल्क सेकंड क्लास को छोड़ कर के अन्य सभी क्लास के सामान्य किराये का 30% होता है! जिस में तत्काल शुल्क 10% की दर से तय किया गया है!

How to book ticket on IRCTC app

दोस्तों आप को बता दें की Indian Railway का अपना Mobile App भी है! जिस का नाम IRCTC Rail Connect है! जो की Android and iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए है! आप इस को App Store और Google Play Store दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते  हैं!

  • तत्काल टिकेट बुकिंग के लिए सब से पहले! आप को अपने Mobile Phone में IRCTC Rail Connect App को खोलना होगा!
  • इस के बाद आप को ऊपरी कोने पर लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप को अपना यूजरनाम, पासवर्ड, और कैप्चा कोड दाल कर के लॉग इन करना होगा!
  • यदि आप IRCTC पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं! तो आप को पहले स्वयं को रजिस्टर करना होगा!
  • फिर आप को एक पिन जेनरेट करना होगा!
  • 4 अंकों का पिन 2 बार दर्ज करे और सबमिट के बटन को क्लिक कर के सबमिट कर दे!
  • Next time जब आप लॉग इन करेंगे तो आप को केवल 4 डिजिट का पिन दर्ज करना रहेगा!
  • फिर आप को ट्रेन में जा कर के Book Ticket के विकल्प को Select करना रहेगा!
  • इस के बाद आप को Screen पर अपने स्टेशन और शहर को दर्ज करना होगा!
  • यात्रा वर्ग और तिथि को सेलेक्ट करें और फोटो को! तत्काल के रूप में Set करे और Search Train पर Click करें!
  • How to book ticket on IRCTC app

  • फिर आप अपनी Travel Date पर तत्काल टिकेट! की उपलब्धता और किराया विवरण देखने के लिए अपनी पसंदीदा ट्रेन! को सेलेक्ट करे और उन के भीतर जर्नी क्लास को सेलेक्ट करें!
  • फिर आप को उस क्लास को सेलेक्ट करना होगा! जिस में आप Travel करना चाह रहे हैं!
  • और नीचे यात्री विवरण पर क्लिक करना होगा!
  • फिर आप को Add New के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • Name, Age, Gender, Birth Preference and Nationality सहित सभी यात्री विवरण दर्ज करें!
  • और यात्री जोड़ें के बटन को टैप करे!
  • फिर यदि जरूरी हो तो यात्री का मोबाइल नंबर Edit करें! नीचे स्क्रॉल कर के पसंदीदा भुगतान मेथड को सेलेक्ट करें!
  • इस के बाद Review Journey Details पर Tap करें!
  • अब आप को आप की स्क्रीन पर सभी ट्रेनों की! जानकारी, यात्री विवरण, चयनित भुगतान विधि और तमान जानकारियां दिखाई देंगी!
  • फिर आप को सभी जानकारियों को क्रॉस चेक कर के कैप्चा कोड दर्ज! कर के Proceed to Pay  के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यदि आप टिकेट बुकिंग के साथ हाँ करना चाहते हैं! तो आप को एक pop-window पर Yes करना होगा!
  • फिर आप को अपने पसंद की भुगतान विधि को सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आप को अभिभुग्तान करें के विकल्प को ताप करना होगा!
  • फिर तत्काल टिकेट बुक करने के लिए भुगतान गेट वे के माध्यम से लेन देन पूरा करना होगा!
  • अब आप को तत्काल E-Ticket आप के IRCTC Account से जुड़े Phone Number और E-mail ID पर मिलेगा!
  • आप अपने मोबाइल phone पर ई टिकेट डाउनलोड कर सकते हैं!
  • और अपनी सुविधा के लिए इस का प्रिंट आउट भी रख लें!