Table of Contents
How To Change Name In SBI Bank Account
How To Change Name In SBI Bank Account: दोस्तों अगर आपका भी Bank Account भारतीय स्टेट बैंक में है! और आप के अकाउंट में अकाउंट खुलवाते समय कोई गलती हो गयी है! और आपके नाम, सरनेम, हस्ताक्षर, एड्रेस या आपके पिता के नाम आदि में किसी भी तरह की कोई गलती हो गयी है! तो आप Online या Offline दोनों तरीकों में से किसी भी एक एक तरीके से नाम, पता आदि में सुधार कर सकते है!
SBI Bank Account Correction Online
अगर आपने एक New Bank Account खुलवाया है! और न्यू अकाउंट open करवाते समय आपके Name, Surname, Father’s Name, Details आदि की Spelling में गलती हो जाती है! SBI Bank हमारे को अपने Name और Surname या Singnature आदि में Online या Offline Correction करने की सुविधा देता है! जिससे हम अपने नाम आदि में सुधार कर सकें!
Bank Account Correction Required Documents
- Customer Request Application Form
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Voter Id Card
- Passport
- Driving License
- NREGA Job Card etc.
How to Correct Your Name in SBI Bank Account
State Bank of India के Bank Account में नाम आदि में Offline तरीके से Correction कराने की पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे Step By Step बता रहे है! आप भी अपने Bank Account में नाम, हस्ताक्षर, एड्रेस आदि में करेक्शन करवाने के लिए नीचे बताएं गए Step को Follow कर सकते है!
- Bank Account में अपने Name के साथ ही अपने हस्ताक्षर व एड्रेस आदि में सुधार करवाने के लिए सबसे पहले आपको State Bank Of India की Branch में जाना है! जिस Bank Branch में आपका Bank Account है! SBI Bank Branch में जाने के बाद आपको SBI Bank Account Name Change Application Form प्राप्त कर लेना होगा!
- Form को प्राप्त करने के बाद सबसे पहले अपनी Bank Branch का नाम, दिनांक और अपनी खाता संख्या को भर देना है!
- Name और Address में Correction कराने के लिए आपको सबसे पहले Old Name/Address को भरें! इसके बाद आपको अपना New Name/Address को भर देना है! जो आप अपने बैंक अकाउंट में सुधार करवाने के बाद करवाना चाहते है!
- Application Form को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करने के बाद अपनी Bank Branch में जमा करवा देना है!
- इसके बाद आपके Bank Account में Name/Address में Correction कर दिया जाएगा!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/e-shram-card-online-correction/
Bank Account में Name कैसे Change करें
- सबसे पहले आपको onlinesbi.com ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने Username और Password के साथ ही कैप्चा कोड को भरने के बाद Login कर लेना है!
- Login करने के बाद आपको Profile के ऊपर Click करना है!
- इसके बाद आपको Personal Details के ऊपर Click करना होगा!
- जैसे ही आप Personal Details के ऊपर Click करेंगे! आपके सामने Profile Password डालने का Option आ जाएगा!
- आपको अपने Profile Password को भरने के बाद Submit के बटन पर Click करना है!
- आप अपने Name और Email Id आदि में Correction करने के लिए आपको Change के ऊपर Click करना है! अपना सही Name भरने के बाद आपको Submit के बटन पर Click करना है!
- अब आपके सामने Display Name Changed Successfully आ जाएगा!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से SBI Bank Account में Name और Address को Change कर सकते है!