Table of Contents
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2022
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2022: इस योजना की शुरुआत हरयाणा सरकार के द्वारा की गयी है! हरयाणा सरकार के द्वारा कर्मचारियों को तमाम प्रकार की सर्विसेज प्रदान करने के लिए EPF एवं ESI योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है! आज आपको हमारे द्वारा हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई ऐसी ही इस योजना से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं!
जैसा की मैंने आपको पहले बताया हुआ है! इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गयी है! इस योजना के जरिये हरियाणा सरकार के द्वारा वह सभी appointments Online किए जाएंगे! जोकि पहले outsourcing policies के भीतर की जाती है! सरकार द्वारा कौशल रोजगार निगम Portal 1 November 2021 को Launch किया जाएगा! जिसके जरिये से युवा पदों के लिए Online अप्लाई कर सकते है! इस new system के जरिये कार्य पर रखे गए सभी Citizens को EPF,ESI आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान किए जाएंगे!
इस नयी व्यवस्था के भीतर contract appointments मेरिट के Base पर की जाएगी! जिस के कारण transparent system सुनिश्चित किया जाएगा! इस पोर्टल के जरिये सभी outsourcing कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा! सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए skill development test session भी आयोजित किए जाएंगे!
Objective of Haryana Skill Employment Corporation
Haryana Kaushal Rojgar Nigam का मुख्य उद्देश्य outsourcing से दी जाने वाली नियुक्तियों को Online करना है! इस योजना के भीतर हरियाणा सरकार के द्वारा एक Portal Launch किया जाएगा! जिस के जरिये युवा Online Apply कर पाएंगे! यह योजना contract के Base पर काम करने वाले Workers के शोषण को रोकने में भी कारगर साबित होगी! यह योजना योग्य उम्मीदवारों को Transparent एवं पर्याप्त रोजगार सुनिश्चित करेगी! इस योजना के भीतर रोजगार प्रदान करने के Purpose से कौशल विकास प्रशिक्षण लेवल भी आयोजित किया जाएगा! जिस से की ज्यादा से ज्यादा नागरिकों तक रोजगार पहुचाया जा सके!
यह भी पढ़ें: CSC Aadhaar Operator Credential File Download
Eligibility and Important Documents of Skill Employment Corporation
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होनी चाहिए!
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- ई-मेल आई डी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Applicant must be a permanent resident of Haryana.
- Aadhar Card
- income certificate
- age certificate
- Address proof
- Ration card
- E mail ID
- mobile number
- passport size photo
Process Of Registratio Kaushal Rojgar Nigam Portal
इस Portal के Launch करने के बाद युवा outsourcing के जरिये से पहले भरे गए पदों के लिए Online Apply कर सकेंगे! महिला और बाल विकास राज्य मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गयी! कि वे सभी नियुक्तियां जो पहले outsourcing Policy एक और दो के अंतर्गत की जाति है! अब वह इस पोर्टल के माध्यम से की जाएगी! प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से Registration कर सकते हैं!
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Apply Online के Option पर Click करना होगा!
- फिर आपके सामने आवेदन पत्र खुल कर आएगा!
- इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी Important Documents को Uplode करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के Option को Click करना होगा!