Table of Contents
Free Smart Phone Yojana Latest Update 2022
Free Smart Phone Yojana Latest Update 2022: दोस्तों आप को बता दें की उत्तर प्रदेश के छात्रों को UP Free Mobile Yojana के माध्यम से लाभार्थियों को Free Smartphone और Tablet मिलना शुरू हो गए हैं! यदि आप भी इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो आप को इसके लिए पहले तो रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम छात्रों को Free Smart Phone और Tablet देने का वादा किया था! और सरकार छात्रों को Free Smart Phone और Tablet उपलब्ध करवा भी रही है! लाखों छात्रों को Free Smart Phone और Tablet का लाभ मिल भी चूका है! लेकिन अभी भी बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिन को इस योजना के भीतर लाभ उपलब्ध नहीं हुआ है! यदि आप को भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है! तो आप को क्या करना चाहिए इस के बारे में आप नीचे सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
UP Smart Phone Scheme?
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा छात्रों को फ्री स्मार्टफोन योजना से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन टेबलेट योजना से जोड़ा जा रहा है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज के समय में छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट की कितनी ज्यादा आवश्यकता बढ़ गयी है!क्योंकि आज कल ज्यादा से ज्यादा Classses ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं! परन्तु जो छात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! आर्थिक रूप से कमजोर हैं! वह छात्र स्मार्ट फोन या टेबलेट अफ्फोर्ड नहीं कर सकते! जिस की वजह से वह अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं!
यह भी पढ़े:Aadhar Card Franchise Businese हर महीने कमायें 10 से 15000
Important Documents For Free Smart Phone Tablet Yojana
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आपके विद्यालय का पूरा विवरण
- आप जिस कक्षा में पढ़ रहे हैं उसका रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
- Address proof
- income certificate
- mobile number
- Aadhar card
- Full details of your school
- Roll number and registration number of the class in which you are studying
Which students will get free smartphone?
- graduate student
- undergraduate student
- Nursing course students
- skill training students
- students doing diploma
- other students
Scheme Eligibility
- आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- आवेदक के 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किये हो!
- योजना का लाभ पोलिटेक्निक और ITI करने वाले छात्रों को भी दिया जायेगा!
Features of Laptop
विभिन्न सूत्रों की तरफ से इस जानकारी को फैलाया जा रहा है UP Free Laptop Yojana के भीतर निम्नलिखित विशेषताओं वाला लैपटॉप प्रदान किया जायेगा! लेकिन आपको बता दें की सरकार के द्वारा इस प्रकार की कोई योजना शुरू करने की धोषणा नहीं की गयी है!
इस योजना के भीतर प्रदान किये जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 Install होगी! साथ ही Laptop में MS Office भी Install होगा! लैपटॉप की रैम 4GB होगी! और स्टोरेज 1TB होगी! Laptop का डिस्प्ले 14 इंच का होगा! और ब्राइटनेस 220 nits की होगी! लैपटॉप का वजन 1.5 किलो का होगा! Laptop के साथ पॉवर एडाप्टर भी प्रदान किया जायेगा! लैपटॉप की बैटरी की एवरेज लाइफ 10 घंटे की होगी!
Procedure to apply for UP Free Laptop Scheme
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! - इस Home Page पर आपको UP Free Laptop Yojna के लिंक को Click करना होगा!
- इसके बाद आपको Apply Now के विकल्प को क्लिक करना होगा!
फिर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर के आ जायेगा! - इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी काँकरियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन को क्लिक करना होगा!
UP Free Tablet / Smart Phone Scheme launched
UP Free Tablet / Smart Phone Scheme की शुरुआत 25 Dec 2022 को की गयी थी! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर इस योजना के भीतर UP Free Tablet / Smart Phone Scheme का वितरण किया जायेगा! योजना का लाभ विभिन्न पाठ्यक्रमों के Last Year के विद्यार्थियों को दिया जायेगा! UP Free Tablet / Smart Phone Scheme के जरिये छात्र छात्राएं तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हो सकेंगे!