Digital Pan Card Process: Aadhar Card Se Kuch hi Time me Ban Jayega Digital Pan Card
Digital Pan Card Process Aadhar Card Se Kuch hi Time me Ban! Jayega Digital Pan Card: दोस्तों आज हम आप को Fino Payment Bank के द्वारा शुरू की गयी! एक नयी सर्विस की सहायता से Users कुछ ही घंटों के अन्दर Aadhar आधारित प्रमाणीकरण! के जरिये New Pan Card जारी करने की Services का विस्तार करने के लिए Protean eGov Technologiees के साथ करार किया है!
tie-up के साथ PSA के रूप में कार्य करने वाला है! पहला भुगतान बैंक बन गया है! और Paperless Pan Service प्रदान करता है! आप को बता दें की Fino Bank ने अपने एक बयान में कहा की Tie-Up Protean को Fino Bank के 12.2 लाख से ज्यादा मर्चेंट पॉइंट के फिजिकल नेटवर्क के जरिये देश के कोने कोने में अपनी पहुँच का विस्तार करने की अनुमति देगा!
यह भी पढ़ें: Bihar Ration Card Status Check Online 2022
How can users get PAN cards?
बता दें की उपयोगकर्ता Fino Bank Point पर आधारित प्रमाणीकरण की माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!और इस के लिए आप को किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने या जमा करने की जरूरत नहीं होगी! आवेदकों के पास Digital या भौतिक रूप में Pan Card को चुनने का Option भी होगा!