Death Certificate ऑनलाइन आवेदन

0
868
Death Certificate

Death Certificate ऑनलाइन आवेदन

Death Certificate ऑनलाइन आवेदन, Deth Certificate Apply:प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी कोपता ही है! कि Death Certificate बनवाना कितना जरूरी हो गया है! यह Certificate आपको तब बनवाना होता है! जब आपके परिवार में दुर्भाग्यवश किसी की भी म्रत्यु हो जाति है! तो उसका Certificate बनवाना होता है! प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले आपको आवेदन करना होता है! इस Death Certificate को आप Online और Offline दोनों तरह से बनवा सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इस Post के माध्यम से Death Certificate के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

Death Certificate एक सरकारी Document होता है! इस प्रमाण पत्र के भीतर म्रतक की म्रत्यु का कारण, Date आदि की जानकारी दी रही होती है! यह Certificate सभी को बनवाना जरूरी होता है! इस Death Certificate को 21 दिन के भीतर बनवाना जरूरी होता है! अगर आप नहीं बनवाते हैं तो उसके जुर्माने का भुगतान करना होता है! Certificate के जरिये ही म्र्तक की संपत्ति नामांकित व्यक्ति को दी जाती है! इसके अलावा इसका प्रयोग बीमा का क्लेम करने के लिए भी किया जाता है!

Death Certificate

death certificate application

यदि आप Death Certificate बनवाना चाहते हैं! तो बिल्कुल आप इसके लिए Apply कर सकते हैं! यह आप Online और Offline दोनों प्रकार से कर सकते हैं! यदि आप Online करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Official Website पर जाना होगा! और यदि Offline आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सरकारी कार्यालय जाना पड़ेगा!

यह भी पढ़ें:Rajasthan Navjaat Suraksha Yojana आवेदन प्रक्रिया 2022

Death Certificate Online Application Purpose

Death Certificate को Online Apply करने का मुख्य उद्देश्य deceased citizen का ऑनलाइन आवेदन करना है! यह आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर के कर सकते हैं! आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! आपको किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा!

Death Certificate Online Application Eligibility & Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवेदन पत्र
  • सपथ पत्र
  • म्र्तक का राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Process to apply death certificate online

  • सबसे पहले आपको अपने State कि Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको एक Apply Now का विकल्प दिखाई देगा
  • इस Option को आपको Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर के आ जाएगा!
  • इस Applicatopn Form में पूची गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी रहेगी
  • अब आपको आपके सभी Important Documents को uplode करना रहेगा!
  • इसके बाद आपको Submit कर देना होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here