Table of Contents
CSC Voter Id Card Services Live in Digitalseva Portal
CSC Voter Id Card Services Live in Digitalseva Portal: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि अब CSC और Election Commission NVSP के बीच समझौता हो गया है! जिसके तहत जितने भी Common Service Center है! उन सभी पर Voter Id Card से सम्बंधित सारी सुविधा मिल जाएगी! जैसे-नया वोटर आईडी कार्ड बनाना, Voter Id Card प्रिंट करना, वोटर लिस्ट देख सकते है! यदि आप एक आम नागरिक है! और आप अपना या अपने परिवार में से किसी का भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने की सोच रहे है! तो आप अपने नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से बड़ी ही आसानी से बनवा सकते है!
Note: लेकिन इस सुविधाओं को अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से देने के लिए सबसे पहले आपको अपना Registration Voter Id शुरू करने के लिए CSC से करना होगा!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-hdfc-bank-csp/
CSC Voter Id Card Service Highlights
योजना का नाम CSC Voter Id Card Service
शुरू किया CSC और Election Commission NVSP के द्वारा
राज्य पूरे भारत में लागू
उद्देश्य सभी को Voter Id Card उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
CSC Voter Card Registration Required Document
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
- ईपीआईसी कार्ड प्रिंटर
- NVSP Epic कार्ड प्रिंटर मॉडल
- ईपीआईसी कार्ड प्रिंटर सीरियल नंबर
- मतदाता आईडी कार्ड प्रिंटर छवि
- ईपीआईसी कार्ड प्रिंटर सीरियल नंबर छवि
नोट: जिस भी CSC Vle के पास Epic card printer machine है! उन सभी को CSC Voter Id Crad Service देने में प्राथमिकता मिल जाएगी!
CSC Voter Card Print Service Registration Process
- सबसे पहले https://cscelection.in की वेबसाइट पर जाएँ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- CSC User Id और Password से Login करना होगा!
- Election service का उपयोग करने के लिए अपनी CSC Id को अधिकृत करना होगा! इसके लिए Yes के बटन पर Click करें!
- अपना Mobile Number डालें और OTP जनरेट करें!
- मोबाइल नंबर पर आए OTP कोड दर्ज करें! फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद अब आपके सामने CSC Voter Id Card Service Registration Form Open होकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- CSC वोटर आईडी कार्ड सर्विस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें!
- फॉर्म भरते समय आपसे पूछा जाएगा! कि आपके पास Epic Card Printer उपलब्ध है! या नहीं अगर आपके पास एपिक उपलब्ध है! तो Yes का चयन करें! अगर नहीं है! तो No का चयन करें!
- अब यहाँ पर आपसे कुछ documents की मांग की जाएगी! जिस Document की आवश्यकता हो! उन सभी Document की Photo को jpg के रूप में Upload करना होगा!
- और दस्तावेज के रूप में आपको Police verification certificate अपलोड करना अनिवार्य है!
- अगर आपने Police verification certificate and Epic Card Printer का selection किया होगा! तो इसके दस्तावेज को अपलोड करें! और दिए गए Declaration को ठीक कर Registered के बटन पर Click करें!
- और अब आपका Registration सीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस चालू कराने के लिए हो गया है! अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही होगी! तभी आपके CSC Id पर Election Commission की सभी Service चालू की जाएगी!