Table of Contents
CAPF eAwas Portal Registration 2022
CAPF eAwas Portal Registration 2022: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस पोर्टल की शुरुआत भारत के केन्द्रीय मंत्री अनित शाह जी ने की! अमित शाह जी ने 1 Sep 2022 को New Delhi में केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस! बालों के लिए (CAPF) के लिए इस पोर्टल को लांच किया है! इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है! CAPF के जवानों के लिए सरकारी आवास! खोजने की संभावना को बढ़ाना है! उन्होंने बताया की इस New Portal पर लॉग इन कर के CAPF कर्मी अपने अपने बल में उपलब्ध आवास ढूँढने के बजाय! अपने दुसरे बालों के पास उपलब्ध आवास को भी ढूंढ सकेंगे! आपको बता दें की CAPF में असम राइफल्स के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल BSF, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) आदि शामिल हैं!
What is CAPF eAwas Portal?
Central Government के द्वारा केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बल के कर्मियों ने आवासीय संतुष्टि स्तर को बढ़ाने के लिए इस पोर्टल को लांच किया है! आपको बता दें की इस कार्यक्रम में अमित शाह जी ने बताया की CAPF में एक वर्ण व्यवस्था बनी हुयी थी! की जिस के लिए आवास बने हैं! केवल वही वहन पर रहेंगे! परन्तु अब ऐसा नहीं होगा! अब इस पोर्टल के माध्यम से एक बल के खली पड़े आवासों को दुसरे बल के इच्छुक कर्मियों को दिया जा सकेगा!
Increase in residential satisfaction ratio among CAPF personnel through CAPF portal
आपको बता दें की इस पोर्टल के लांच होने से CAPF के बालों में आवसीय संतुष्टि 13% तक बढ़ गयी है! अमित शाह जी के द्वारा बताया गया की जब भाजपा सरकार सन 2014 में सत्ता में आई थी! उस वक्त पर CAPF में आवासीय संतुष्टि का अनुपात 33-34 प्रतिशत था! लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़ कर के 48% हो गया है! home Ministry ने 8 साल में लगभग 31 हजार आवासों को बनवाया है! और इस समय लगभग 17 हजार आवास under construction में हैं! और 1500 Extra आवासों का निर्माण प्रस्तावित है! यह सभी आवास बन जाने के बाद आवासीय संतुष्टि का Level और बढ़ कर के 60% हो जायेगा! Central Government का CAPF eAwas Portal 2022 के माध्यम से 2024 तक केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बालों में आवासीय संतुष्टि के अनुपात को 74% तक पहुचना है!
The objective of CAPF eAwas Portal
इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है CAPF कर्मियों की आवासीय संतुष्टि के अनुपात को बढ़ाना है! क्योंकि जैसा की आप सभी जानते हैं! की CAPF में एक वर्ण व्यवस्था बनी हुयी है! की जिस फ़ोर्स बल के लिए मकानों का निर्माण किया गया है! केवल उन को ही वह मकान आवंटित किये जायेगे! जिस की वजह से CAPF में आवासीय संतुष्टि का अनुपात बहुत ही कम है! परन्तु अब इस पोर्टल के माध्यम से इस वर्ण व्यवस्था को समाप्त कर के इस पोर्टल के माध्यम से एक फ़ोर्स के आवास को दूसरे फ़ोर्स के कर्मी को दिया जा सकेगा! मौजूदा वक्त में मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से CAPF की लगभग सभी फ़ोर्स में कुल मिलाकर के 19% आवास खली पड़े हैं! अब वह 19% खली पड़े आवासों को इस पोर्टल के जरिये किसी भी इच्छुक कर्मी को दिया जा सकेगा!
यह भी पढ़ें: E Krishi Yantra Lottery 2022
Some highlights of the CAPF eAwas Portal
इस पोर्टल में यह प्रावधान रखा गया है की किसी विशेष बल का आवास यदि 4 महीने के समय के लिए किसी कारणवस खली पड़ा है! तो दुसरे बल का कर्मी उस खली पड़े आवास के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! Central Government को इस Portal के जरिये आवासीय क्वार्टरों और सेपरेट फैमिली हाउसिंग की List बनाने में मदद मिलेगी! CAPF eAwas Portal में आवेदक को SMS और E-mail के द्वारा सूचना देने का प्रावधान रखा गया!
Eligibility under CAPF e-Awas Portal
- इस Portal का लाभ उठाने के लिए CAPF में असम राइफल्स सीमा सुरक्षा (BSF) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) शसस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान ही लाभ उठा सकते हैं!
Procedure to apply for accommodation on CAPF eAwas Portal
- सबसे पहले आपको CAPF E- Awas Portal पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Portal का Home Page ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस Home Page पर आपको Registration के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक Registration Form ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस फॉर्म में पूची गयी सम्पूर्ण जानकारियों को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आपको रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- पोर्टल के Home Page पर आपको Menu बार में लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना है!
- इस के बाद आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस Page में आपको E-Mail आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दाल कर के Sign in के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP आएगा!
- जिसे आपको OTP Box में Enter कर के सबमिट करना होगा!
- इसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी को चेक कर पायेंगे!
- New Sight होने की वजह से यदि आपकी Personal जानकारी पूरी तरह से Update नहीं है!
- तो आप Update कर के Save भी कर सकते हैं!
- इसके बाद आपको Apply For Allotmet के Option को Click करना होगा!
- अब आपके सामने 2 विकल्प और ओपन हो कर के आयेंगे!
- जो साधारण पूल और प्रथक परिवार आवास पूल हैं!
- दोनों पूलों में उपलब्ध रिक्तियों की लिस्ट दिखाई देगी!
- अब आप अपनी सुविधा के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं!