Bijali Bil Dene Ka Jhanjhat Hua Ab Khatm!

0
179

Bijali Bil Dene Ka Jhanjhat Hua Ab Khatm! बिजली बिल देने का झंझट हुआ अब खत्‍म! PM सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू!

दोस्तों जैसा की आपको बता दे! कि PM सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है! इसके अनुसार डाक विभाग ने जिले में 2400 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया है! और जिले के सभी डाकघरों में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है!

बिजली पर निर्भरता होगी! अब कम!

जैसा की आप को पता ही होगा! कि डाक अधीक्षक VK दुबे ने बताया है! कि PM Free सूर्य घर योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगो! को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने अभियान चलाया है

जिसमे ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है!

कैम्प लगाकर भी होगा! अब इसका रजिस्ट्रेशन!

किसी भी गांव में कोई जनप्रतिनिधि लोगों को एकत्र कर डाक अधीक्षक को सूचना देंगे! तो वहां डाकिया को भेजकर! एक जगह पर सभी का रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा! किसी घर तक यदि डाकिया नहीं पहुंच पा रहा है! तो वे लोग स्थानीय डाकिया को फोन कर बुला सकते हैं!

PM सूर्य घर योजना रजिस्ट्रेशन के लिए! POSTHAUSE में निजी काउंटर की भी व्यवस्था की जा रही है! सभी शाखा डाकघरों में भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है! सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है,

जहां उपभोक्ताओं! के लिए अपना बिजली विपत्र व मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है! रजिस्ट्रेशन के बाद बिजली खपत के तहत! सोलर प्लेट सेट उपलब्ध कराने के लिए भी आगे प्रयास किये जायंगे! एक किलोवाट का प्लेट लेने पर लगभग 60 हजार का खर्च हो सकता है!

और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे! धन्यवाद!

यह भी पढ़े :- https://vlenews.com/google-drive-%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be/