Bihar Ration Card Name Add Online 2023

0
636
Bihar Ration Card Name Add Online

Bihar Ration Card Name Add Online 2023

Bihar Ration Card Name Add Online 2023: दोस्तों बता दें की बिहार Government के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा सभी राशन कार्ड होल्डर्स के लिए गुड न्यूज़ है! जिस के हिसाब से अब बिहार में राशन कार्ड में छुटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! बिहार में New Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले से ही लिया जा रहा था! परन्तु अब राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है!

दोस्तों यदि आप भी बिहार राशन कार्ड होल्डर हैं! और अपने राशन कार्ड में एक न्यू सदस्य ऐड करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो आज मैं आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ! सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ें! बता दें की आप को अपने राशन कार्ड में नाम ऐड करने के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से स्वयं से आवेदन कर पाएंगे!

Bihar Ration Card Name Add Online 2023 – What is Bihar Ration Card

दोस्तों बता दें की यह कार्ड खाद्य और उपभोक्ता विभाग के द्वारा जारी किया गया कार्ड है! इस कार्ड के माध्यम से सरकार बहुत ही कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाती है इस योजना का लाभ उन्ही परिवारों को दिया जाता है! जो गरीबे रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! इस कार्ड के माध्यम से सरकार की तरफ से तमाम फायदे नागरिकों को दिए जाते हैं! आप का रेश्यो कार्ड एक डॉक्यूमेंट के तौर पर भी काम करता है! Address Proof के तौर पर काम करने के साथ साथ व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का भी संकेत देता है!

Bihar Ration Card Name Add Online 2023

राशन कार्ड भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए काफी जरूरी दस्तावेज है! राशन कार्ड की सहायता से लोग काफी कम दरों पर खाद्य सामग्री को खरीद पाते हैं! साथ ही साथ यह यक्ति की पहचान भी करवाता है!

Bihar Ration Card New Member Name Add Online Start

बिहार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा सभी बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए Good News है! बता दें की अब बिहार में छुटे हुए सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया गया है! अब आप राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Ayushman Card Payment Check आयुष्मान कार्ड का पैसा आना शुरू

Eligibility to add ration card new member name online

  • आवेदक बिहार का स्तःयी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक का राशन कार्ड पहले ही बना हुआ हो!
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए!
  • आप गरीबे रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो!
  • आप के पास तीन पहिया चार पहिया वाशिंग मशीन, फ्रिज नहीं होना चाहिए!
  • परिवार के किसी भी सदस्य की माशिक आय 10 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
  • आवेदक का तीन कमरे से ज्यादा पक्का मकान नहीं होना चाहिए!
  • The applicant must be a permanent resident of Bihar.
  • The applicant’s ration card should already be made!
  • Applicant should not be an income tax payee.
  • You are living below the poverty line!
  • You should not have three wheelers four wheeler washing machine, or fridge!
  • The monthly income of any member of the family should not be more than 10 thousand.
  • The applicant should not have a pucca house with more than three rooms.

Important Documents to Add New Member Name in Bihar Ration Card Online

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम जुड़ना है! उन का आधार कार्ड
  • यदि आवेदक पढ़ा लिखा नहीं है! तो उस के सिग्नेचर
  • परिवार का एक साथ फैमिली फोटो
  • यदि आवेदक विकलांग है, तो उसका विकलांगता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • income certificate
  • caste certificate
  • residence certificate
  • Aadhar Card
  • bank account passbook
  • The names of all the members have to be added in the ration card. their aadhaar card
    If the applicant is not educated so his signature
  • family photo together
  • If the applicant is handicapped, his/her disability certificate
  • mobile number
  • E mail ID

Bihar Ration Card how to apply online to add new member name online

  • सब से पहले आप को बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहाँ पर आप को Apply For Online RC के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने जन परिचय पोर्टल ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप को राशन कार्ड आवेदक के नाम से जन परिचय की लॉग इन आईडी बनाने के लिए
  • jan परिचय के पोर्टल पर दिए गए sign up के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यहाँ पर आवेदक की मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को भरना होगा!
  • और एक पासवर्ड बना कर के रजिस्टर कर लेना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद यूजर नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा!
  • इस के बाद आप को राशन कार्ड लाभार्थी का नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, दाल कर के EPDS पोर्टल पर रजिस्टर करें!
  • अब आप के सामने राशन कार्ड डैशबोर्ड ओपन हो कर के आएगा!
  • जहाँ पर अप को राशन कार्ड करेक्शन के विकल्प को क्लिक कर के मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें!
  • अब आप को नीचे चार स्टेप्स में फॉर्म कोभारना होगा!
  • पहले आवेदक की सम्पूर्ण जानकारी को भरना होगा!
  • फिर परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरनी होगी !
  • इस के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
  • इस के बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा!
  • फॉर्म फाइनल सबमिट होने के बाद आप को इस रेफरेंस नंबर मिल जायेगा!
  • जिस से आप राशन कार्ड की स्थिति चेक कर पाएंगे!