Table of Contents
Big Update For 12 Crore Farmers: 31 दिसम्बर तक करे ये काम
Big Update For 12 Crore Farmers: 31 दिसम्बर तक करे ये काम: दोस्तों आप को बता दें हमारे देश के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बड़ी Update है! किसान भाईयों को 31 दिसम्बर तक अपना E-Kyc Verification करवाना होगा! राज्य के नोडल अधिकारी मेघराज सिंह जी ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को 31 December 2022 तक अपना E-KYC Verification करवाना होगा! ताकि आपको योजना के भीतर मिलने वाला लाभ मिलता रहे है! यदि आप KYC नहीं करवाते हैं! तो आप को आने वाली क़िस्त में दिक्कत होगी!
The 13th installment will be affected
दोस्तों यदि आप अपना E-Kyc Verification नहीं करवाते हैं! तो आप की जो आने वाली 13वीं क़िस्त है! उस पर रोक लगा दी जाएगी! इस लिए आप को अपने नजदीकी CSC Center पर जा कर के आधार कार्ड के द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली से E-Kyc Verification पूरा करना होगा!
यह भी पढ़ें:Pradhan Mantri Solar Panel Yojana
Farmers Get 6000 Annually
दोस्तों आप को बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर हमारे देश की Central Government देश के किसानों के अकाउंट में प्रत्येक माह 6000 रूपये भेजती है! जिसे किसानों को दो-दो हजार रूपये की क़िस्त साल में तीन बार दी जाती है! अभी तक किसानों को 12 किस्तों का लाभमिल चूका है! 13 वीं क़िस्त आनी बाकी है! जोकि बहुत ही जल्द आने वाली है! तो आप से निवेदन है की आप अपनी E-Kyc Verification करवा लीजिए! अन्यथा आप की 13वीं आने वाली क़िस्त पर रोक लगा दी जाएगी!
यह भी पढ़ें: Aadhar Card Big Update: Central Government ने दी जरूरी जानकारी जाने क्या है?
दोस्तों आप को बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्रषि और किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा 1 Dec 2018 को लागू किया गया था! इस योजना के भीतर प्रत्येक अर्श लगभग 12.50 करोड़ किसानों को 6000 रूपये दिए जाते हैं! प्रत्येक वर्ष योजना की पहली क़िस्त 1 April से 31 Jul तक आ जाती हैं! और योजना की दूसरी क़िस्त 1 Aug से 30 Nov के बीच अभी तक किसानों को 12 किस्तों का लाभ मिल चूका है! और 13 वीं क़िस्त की राशि भेजी जानी है! प्रत्येक 4 महीनों के बाद देश के किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता भेजी जाती है! जोकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के अकाउंट में भेजी जाती है!
There have been 9 changes so far
आपको बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर अभी तक लगभग 9 बदलाव किये जा चुके हैं! जिस के भीतर Aadhar Number,Bank Account Link, E-Kyc और राशनकार्ड लिंक की अनिवार्यता भी शामिल है! दोस्तों यदि आप अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करना चाहते हैं! जैसे आप के अकाउंट में कितनी क़िस्त आ चुकी है! किस अकाउंट में पैसा आया है! यह सभी जानकारियां आप स्वयं से चेक कर सकते हैं! जो की आप अपने मोबाइल नंबर से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं!
PM Kisan: Do e-KYC while sitting at home
- सबसे पहले आप को PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- जहाँ पर आप को E-Kyc के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आप को अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
- इसके बाद सर्च के विकल्प को क्लिक कर के अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आप के Mobile Number पर OTP आयेगा!
- जिसे आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आप का KYC पूरा हो जायेगा!
PM Kisan: Documents required for e-KYC
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar card
- pan card
- Voter ID Card
- Ration card
- driving license
- passport size photo
Pradhan Mantri Kisan: See your name in the list
- सबसे पहले आप को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को Farmer Corner के विकल्प को Click करना होगा!
- अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आप को Get Report के विकल्प को Click करना होगा!
- इसके बाद आप के सामने लिस्ट ओपन हो कर के आ जाएगी!
- यहाँ से आप जानकारी को चेक कर सकते हैं!