Table of Contents
!Bank of Baroda Personal Loan 5 मिनट में पाए! 10 लाख तक लोन
बैंक ऑफ़ बडौदा
दोस्तों आपको बता दे! की बैंक of बडौदा 20 लाख तक का लोन दे रहा है! इस लोन की ब्याज दर 10.25%से शुरु होती है! और इसकी समय सीमा 7 साल तक है! यह बैंक पेंशन खाता धारको के लिए 11.35% प्रत्येक साल की व्याज दर पर पेंशन लोन भी दिया दिया गया है! Bank of Baroda Personal Loan कैसे! ले या फिर Bank of Baroda से Personal Loan लेने के लिए क्या करें! ये सब जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े उम्मीद है! की यह पोस्ट आपके लिए अत्यधिक लाभदायक सावित होने वाली है! दोस्तों यदि आप भी Bank of Baroda से Personal Loan लोन लेना चाहते है! तो उसके लिए आप बहुत अच्छी जगह पर आये है!
Bank of Baroda Personal Loan
दोस्तों बैंक ऑफ़ बडौदा का पर्सनल लोन आपकी सभी! जरूरत मंद बित्नतीय जरुरतो को तुरंत और आसानी से उसका समाधान दिय जायेगा! इसके लिए चाहे! आपको अपने परिवार में किसी को medical emergency के लिए! अपने घर में भाई बहन की शादी के लिए या अपना घर बनवाने के लिए! या कही पर जगह लेने के लिए रूपये की जरूरत पडती है! तो इसके लिए आपको यह Bank of Baroda का Personal Loan आपकी सारी जरुरतो को पूरा कर सकता है!
पर्सनल लोन लेने के लीये कई प्रकार के फायदे है! जैसे क्रेडिट कार्ड से आपको लोन लेने में सुविधा होगी! और साथ ही दोस्तों परिवार के सदस्यों या अविश्वसनीय फाइनेंसरों से अनौपचारिक ऋण! Most Salaried Salaried Individuals, Self-Employed & Professionals Personal Loan! के लिए आप apply कर सकते है! With attractive interest rates, minimal documentation and faster processing Bank of Baroda! आज के समय में सबसे पर्सनल लोन में से एक दे ता है!
Types of Bank of Baroda Personal Loan
बरौदा पर्सनल लोन
- प्रमुख उद्देश्य खतरे वाले कामो को छोड़ कर! किसी भी कम के लिए यह लोन दिया जायेगा!
- अधिक से अधिक 15 लाख रूपये तक (मेट्रो और शहरी)
15 लाख रुपये (अर्ध- नगरीय और ग्रामीण) - कम से सम
- 1 लाख रु. तक ( मेट्रो और शहरी)
50,000 तक (अर्ध- नगरीय और ग्रामीण) - अवधि– 48- 60 महीने
Baroda Personal Loan COVID-19
- कोरोना के समय होने वाली समस्याओ को देखते हुए! आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए यह लोन दिया जायेगा! जिसकी सहयता से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है!
- आपको इसके लिए लोन कम से कम 25000 तक दिया जायेगा! और ज्यादा से ज्यादा आपको 5 लाख तक लोन प्रदान किया जायेगा!
- इसकी समय सीमा 5 साल तक होगी!
Baroda Loan for Pensione
पेंशन के द्वारा मिलने वाले रूपये से! आप अपनी समस्याओ को देखते हुए!
आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए यह लोन दिया जायेगा!जिसकी सहयता से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है!
Pre-approved Personal Loan
- कोविड 19 की वजह से होने वाली समस्याओ को देखते हुए! आर्थिक जरुरतो को पूरा करने के लिए यह लोन दिया जायेगा! जिसकी सहयता से आप अपनी आवश्यकता के! अनुसार अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है!
- आपको इसके लिए लोन कम से कम 25000 तक दिया जायेगा! और
- ज्यादा से ज्यादा आपको 5 लाख तक लोन प्रदान किया जायेगा!
- इसकी समय सीमा 5 साल तक होगी!
Bank of Baroda Personal Loan Feature
- दोस्तों इस लोन में आपको ज्यादा से ज्यदा आपको 10 लाख तक की राशि मिल सकती है!
- किसी निश्चित क्रेडिट सीमा की आवश्यकता नहीं है!
- लोन का फास्ट अप्रूवल
- कोविड-19 पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध!
- कम दस्तावेजों की जरूरत
- पेंशनर के लिए ब्याज दर न्यूनतम होगा!
- जरूरत पड़ने पर समस्याओ की वजह से भुगतान अवधि की सीमा अधिक मिल जाएगी!
Who can get Baroda Personal Loan
यदि आप central government state government या bank का कोई इम्प्लोय! या किसी लिमिटेड company में या MNC company या या शैक्षणिक! संस्थानों में कार्यरत आप कर्मचारी हैं! तो आपको यह लोन मिल सकता है! इसके लिए आपको इन सबमे किसी एक company!में पिछले 1 साल तक आप इसमे काम केर रहे हो! तभी आप इसका लाभ उठा सकते है! और बीमा एजेंट के लिए न्यूनतम 2 सालों से व्यवसाय कर रहे हो! या फिर आप सेल्फ डिपेंडेंट पेशेवर न्यूनतम 1 वर्षों से अस्थाई व्यवसाय करने वाले योग्य हैं! तभी आप को लोन दिया जायेगा! तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है!
Eligibility for Personal Loan from Bank of Baroda
दोस्तों Bank of Baroda का Personal Loan लेंने के लिए कुछ योग्यताए दी गयी है! जिसको यदि आप इसी समय पूरा कर रहे है! तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है! तभी आप लोन ले सकते है! और अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है! इसके लिए सबसे पहले आप!
- अब भारत के नागरिक होने चाहिए!
- अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए!
- आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए!
Documents Required for Personal Loan
दोस्तों सबसे बड़ी परेशानी आपको आपके document में आती की कही! कोई गड़बड़ी तो नही है! या भी उसमे एड्रेस या नाम में गलती तो नही है! परन्तु आज के समय में digital time में bank! ने कम से कम डॉक्यूमेंट करके लोगो को इस काम में राहत प्रदान की है! यदि आप सब कुछ पहले से देख ले ते है! तो आपके डॉक्यूमेंट में कोई प्रॉब्लम नही है! तो आप इसमे form को apply कर सकते है! इसके लिए निचे कुछ document दिए है जिन्हें आपको ध्यान से पढना है!
यह भी पढ़े Online Credit Card apply करने का नया तरीका
- पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट!,
- आपकी कंपनी द्वारा जारी एंप्लॉयी आईडी, प्रैक्टिस सर्टिफिकेट! और CFAI, ICAI, ICWA जैसे प्रासंगिक पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान दस्तावेज!
- ईनकम टैक्स चालान/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट/आईटी असेसमेंट/टीडीएस सर्टिफिकेट! (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26 एएस
- व्यावसायिक प्रमाण रजस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन!
- नौकरी कर रहे लोगो जो apply कर सकते है! बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 6 महीनों के अकाउंट स्टेटमेंट/पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप!
- नौकरी कर रहे लोगो जो apply कर सकते है! पिछले 1 साल के इनकम टैक्स रिटर्न!
- पिछले 1 साल के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट!
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेट की हुई! पासबुक
- पहचान पत्र जैसे PAN Card, Aadhaar Card, Voter ID, Driving License, Passport!
- इसके साथ ही फॉर्म 135 को भी सबमिट कराना होगा! जिसमें देनदारियों और संपत्ति का ब्यौरा हो!
Bank of बडौदा पर्सनल Apply Offline
दोस्तों और आपको बता दे! की यदि आप बैंक of बडौदा का लोन लेना चाहते है! तो उसके लिए उनकी branch में जाकर या उनके customer service center पर call करके भी आप अपना form apply कर सकते है! ऑफलाइन apply कैसे करे इसके लिए निचे विस्तार पुर्वक दिया है! जिसे आप ध्यान से पढ़े!
- Nearest Bank Of Baroda Branch में जाएं! और application form को आवश्यक लोन अमाउंट, अपने पर्सनल डिटेल्स!, बिजनेस इनफॉर्मेशन और अपने कौन्टेक्ट नंबर के साथ भरें!
- इसके बाद Bank Of Baroda का प्रतिनिधि लोन की पात्रता! के साथ-साथ लोन रेट, टर्म के साथ-साथ Processing Fee, Prepayment and Foreclosure प्रोसेसिंग फीज!,
- प्री-पेमेंट और फोरक्लोज़र क्लॉज के बारे में बताएगा!
- application form और importent documentsubmit करने के बाद! आपको एक Application reference एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा!
- इसके बाद आप अपने Bank of (Baroda Personal Loan) Application Status को track करने के लिए उसी नंबर का use कर सकते हैं!
- इसके बाद आपको On successful verification, loan approval and agreement signing! के तुरंत बाद ऋण का वितरण किया जा सकता है
Bank Of Baroda Customer Care
Bank Of Baroda Customer Care पर्सनल लोन से संबंधित! किसी भी सवाल या समस्या के समाधान के लिए आप Bank Of Baroda Customer Care से संपर्क कर सकते हैं!
- टोल फ्री नंबर- आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा को! 1800-258- 4455 और 1800-102-4455 पर कॉल कर सकते हैं!
- visit branch आप अपने सवालों का जवाब पाने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं!